Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर LG Manoj Sinha की पहल: आतंकवाद और आपदा पीड़ित 1500 परिवारों के लिए स्मार्ट हाउस योजना एक नई उम्मीद

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पहल पर ऑपरेशन सिंदूर बाढ़ और आतंकवाद से प्रभावित 1500 परिवारों को मुफ्त में स्मार्ट घर मिलेंगे। HRDS इंडिया इन घरों का निर्माण करेगा जिनमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके लिए HRDS ने कश्मीर और जम्मू के मंडलायुक्तों के साथ बातचीत कर समझौता किया है।

    Hero Image
    प्रत्येक परिवार को 15 साल का जीवन बीमा, मुफ्त इंटरनेट और स्वास्थ्य जांच भी मिलेगी।

    राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में ऑपरेशन सिंदूर, बाढ़ और आतंकवाद से प्रभावित 1500 परिवारों का तीन शयनकक्षों समेत जीवन की सभी मौलिक और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्ट हाउस निश्शुल्क मिलेंगे।

    इन मकानों का निर्माण हाई-रेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (एचआरडीएस इंडिया) द्वारा किया जाएगा। एचआरडीएस ने गुरूवार और यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में कश्मीर औरजम्मू के मंडलायुक्तों के साथ इस संदर्भ में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गत दिनों ऑपरेशन सिंदूर और बाढ़ पीड़ितों के साथ बातचीत में यकीन दिलाया था कि उनके क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में नए आपराधिक कानूनों से आपराधिक न्याय प्रणाली में हुआ बड़ा बदलाव: एलजी सिन्हा

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रयासों से शुरु हुई इस पहल के लाभार्थियों की पहचान दोनों मंडलायुक्त करेंगे। वह आतंकी हिंसा के उन पीड़ितों को भी चि़ह्नित करेंगे, जिनके मकान आतंकियों ने नष्ट किए हैं।

    यह पहल पीड़ितों के दुखों को कम करेगी

    उपराज्यपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि घरों का निर्माण केवल ढांचा खड़ा करने से कहीं अधिक है। यह प्रभावित परिवारों के सपनों को साकार करने, एक नई शुरुआत करने और उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने के बारे में है। मानवीय क्षति इतनी गहरी और विनाशकारी है कि उसका आकलन नहीं किया जा सकता, लेकिन यह पहल निश्चित रूप से उनके दुखों को कम करेगी।

    मकान के साथ मिलेगा 15 वर्ष का जीवन बीमा

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस पहल के तहत एचआरडीएस इंडिया सिर्फ मकान ही नहीं बनाएगी बल्कि वह प्रत्येक लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को 15 वर्ष का जीवन बीमा कवरेज देने के अलावा, हर घर के लिए मासिक स्वास्थ्य जांच और डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।अपनी विस्तारित प्रतिबद्धता के तहत, एचआरडीएस इंडिया, बीएसएनएल के सहयोग से, शिक्षा, संचार और डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी लाभार्थी परिवारों को मुफ्त इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में शिवखोड़ी यात्रा बंद होने से आफत! 27 अगस्त से ऑटो ड्राइवरों की रोजी-रोटी प्रभावित

    हर पांच वर्ष होगी मुफ्त रंगाई

    प्रशिक्षित एचआरडीएस इंडिया स्वयंसेवक लाभार्थियों से संबंधित नई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने के लिए मासिक रूप से प्रत्येक लाभार्थी परिवार का दौरा करेंगे। वह स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और निवारक देखभाल पर मुफ्त जागरूकता सत्र आयोजित करेंगे।एचआरडीएस इंडिया प्रत्येक लाभार्थी के घर की हर पाँच साल में बिना किसी खर्चे के पुनः रंगाई भी करेगा।

    आतंकवाद-बाढ़ प्रभावितों के भविष्य को सशक्त बनाएगी यह योजना

    राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि एचआरडीएस इंडिया का जम्मू कश्मीर में पीडितों के लिए स्मार्ट हाउस तैयार करने की योजना पर काम करना, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की पहल है। यह प्राकृतिक आपदाओं और दुश्मन द्वारा नागरिक आबादी पर अकारण गोलाबारी से प्रभावित लोगों के भविष्य को सशक्त बनाने और सुरक्षित करने के उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है। 

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सांबा मानसर उधमपुर सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला, बड़े वाहनों की आवाजाही पर अभी भी प्रतिबंध