Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: सांबा मानसर उधमपुर सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुला, बड़े वाहनों की आवाजाही पर अभी भी प्रतिबंध

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:42 PM (IST)

    जिला प्रशासन सांबा ने सांबा-मानसर-ऊधमपुर सड़क को दोपहिया और छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। उपायुक्त सांबा आयुषी सूदन ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया था। भारी वर्षा के कारण सड़क धंस गई थी जिसके बाद बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अभी भी जारी है।

    Hero Image
    प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सांबा। जिला प्रशासन सांबा ने गुरूवार को सांबा मानसर उधमपुर सड़क मार्ग को दोपहिया वाहनों समेत छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

    जिला प्रशासन के इस आदेश के बाद स्थानीय लोगों ने एक राहत की सांस ली है। बुधवार को उपायुक्त सांबा आयुषी सूदन ने अधिकारियों समेत उक्त क्षेत्र का दौरा किया था जहां पर भूमि बैठने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए सुचारु किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क मार्ग बंद रहने से स्थानीय लोगों समेत कई राहगीरों को कई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। स्कूली बच्चों समेत कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ नौकरी पेशा करने वालों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- विषाक्तता संबंधी मामलों में एम्स विजयपुर का विष सूचना केंद्र बना सहारा, एक साल में 97 जानें बचाईं

    प्रशासन से छोटे वाहनों के साथ साथ इस रूट पर चलने वाली मेटाडोर से भी प्रतिबंध हटा दिया है जबकि बड़े वाहन जिसमें ट्रक, टिप्पर, डंपर, बस समेत सभी बड़े मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध अभी भी जारी है।

    बड़े वाहनों पर प्रतिबंध 3 अगस्त से है जारी

    सांबा मानसर उधमपुर सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध 3 अगस्त से जारी है आपको जानकारी हो कि 2 अगस्त की रत ही हुई वर्षा के बाद जमोडा के पास सड़क का हिस्सा बह जाने के बाद से जिला प्रशासन सांबा और यातायात पुलिस ने इस सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    उसके बाद 25 अगस्त को हुई भारी वर्षा एवं बाढ़ के बाद सड़क मार्ग पर कई जगह पस्सियां गिर गई थी जिसके बाद सड़क पूरी तरह से बंद हो गई थी। भारी वर्षा के बाद जमोडा के पास भूमि धसने का मामला सामने आया।

    यह भी पढ़ें- पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड बना श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग का विकल्प, 1369 भारी वाहनों ने किया सफर

    सड़क जगह जगह से बैठ गई जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सड़क किनारे बेस 8 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसके बाद 2 किलोमीटर के दायरे में यातायात पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था।