पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड बना श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग का विकल्प, 1369 भारी वाहनों ने किया सफर
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण मुगल रोड एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक मार्ग बना हुआ है। राजमार्ग आंशिक रूप से खुलने के बावजूद मुगल रोड पर भारी यातायात रहा। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सैकड़ों वाहन कश्मीर पहुंचे जिनमें आवश्यक सामान तेल टैंकर और एलपीजी सिलेंडरों से लदे 17 ट्रक भी शामिल थे।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी को कम करने में मुगल रोड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह मार्ग वैकल्पिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है, जिससे घाटी का देश व दुनिया के शेष हिस्सों से संपर्क बना हुआ है।
बुधवार को आंशिक तौर पर श्रीनगर-जम्मू हाईवे यातायात के लिए खोल दिया गया, लेकिन इसके बावजूद मुगल रोड पर भारी यातायात देखा गया। लगभग 1369 भारी वाहन कश्मीर की ओर माल लेकर जा रहे थे, जबकि 850 हल्के मोटर वाहन भी सड़क पर चले।
पुलिस अधीक्षक (एसपी), यातायात, जम्मू ग्रामीण, गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि 450 एलएमवी ज्यादातर कारें, कैब मुगल रोड से होते हुए कश्मीर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शोपियां को पीर पंजाल क्षेत्र में पुंछ से जोड़ने वाली सड़क पर 1369 भारी वाहनों का गुजरना देखा गया।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत समेत चार रेल गाड़ियां फिर से शुरू, रेलवे ने दी यात्रियों को राहत
शर्मा ने कहा कि इन 1369 भारी वाहनों में से 1073 ट्रक थे, जो खाने-पीने की चीजें, सब्जियां और राशन सहित आवश्यक सामान ले जा रहे थे। इसके अलावा 119 ट्रक जीवित मुर्गियों से भरे हुए थे। उन्होंने कहा कि 159 तेल टैंकर भी काफिले का हिस्सा थे। कश्मीर में पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इन टैंकरों को प्राथमिकता दी गई।
शर्मा ने यह जानकारी भी दी कि एलपीजी सिलेंडरों से लदे 17 ट्रक भी कश्मीर पहुंचे। उन्होंने कहा कि लगभग 400 हल्के वाहन कश्मीर से पीर पंजाल क्षेत्र में गए, जिनमें से अधिकांश का अंतिम गंतव्य जम्मू था।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सियासी ड्रामा: संजय सिंह ने नजरबंदी के बावजूद फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात, गेट पर चढ़कर की बातचीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।