Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत समेत चार रेल गाड़ियां फिर से शुरू, रेलवे ने दी यात्रियों को राहत

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू हो गया है। खराब मौसम के कारण बाधित हुई चार ट्रेनें - उत्तर सम्पर्क क्रांति स्वराज एक्सप्रेस नवयुग एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस - फिर से शुरू हो गई हैं। रेलवे विभाग कटड़ा-जम्मू रेल मार्ग को पूरी तरह से ठीक करने के बाद अन्य ट्रेनों को भी शुरू करने की योजना बना रहा है।

    Hero Image
    भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा था।

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से जाने वाली गाड़ियां फिर से शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों खराब मौसम के कारण कई गाड़ियां रद कर दी गई थीं, लेकिन अब रेलवे विभाग ने सेवाएं बहाल कर दी हैं। फिलहाल यात्रियों को राहत देने के लिए कटड़ा से चार ट्रेन शुरू की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली उत्तर सम्पर्क क्रांति, बांद्रा टर्मिनल मुंबई से कटड़ा तक चलने वाली स्वराज एक्सप्रेस, कटड़ा-तमिलनाडु नवयुग एक्सप्रेस और कटड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस रेल आज से शुरू हो गई हैं। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सियासी ड्रामा: संजय सिंह ने नजरबंदी के बावजूद फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात, गेट पर चढ़कर की बातचीत

    रेलवे विभाग का कहना है कि कटड़ा-जम्मू रेल मार्ग पूरी तरह से ठीक होने पर बाकी रेलों का भी जल्द परिचालन शुरू किया जाएगा। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश, भूस्खलन की वजह से रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा था।

    ऊधमपुर और जम्मू के बीच के रेल मार्ग पर अलग अलग जगह पर भूस्खलन होने की वजह से माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन आने वाली सभी रेलगाड़ियों को रद करना पड़ा।

    वहीं वर्तमान में भी कई सारी गाड़ियां हैं जो अभी कटड़ा तक नहीं पहुंच पा रही है। अब रेलवे विभाग द्वारा रेल गाड़ियों को सुचारु करना शुरू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा में अभी भी तनाव: AAP MLA मलिक की गिरफ्तारी के तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, इंटरनेट बंद

    मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने को लेकर संशय बरकरार

    माता वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित हुए वीरवार को 17 दिन हो गए। मां वैष्णो देवी की यात्रा बीते 26 अगस्त से लगातार स्थगित है। भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भीषण भूस्खलन हुआ था जिसके कारण 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। फिलहाल मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू से शुरू करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तैयारीयां युद्धस्तर पर जारी हैं।

    दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भूस्खलित क्षेत्र को ठीक करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। हालांकि टिन शेड का निर्माण अभी बाकी है। वहीं बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने को लेकर कर्मी लगातार जुटे हुए हैं। पवित्र शारदीय नवरात्रि भी आगामी 23सितम्बर से शुरू हो रहें है।

    जिसको लेकर श्राइन बोर्ड हर संभव प्रयास कर रहा है की मां वैष्णो देवी की यात्रा को जल्द से जल्द सुचारु किया जा सके। मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों की भव्य सजावट का समय भी नजदीक आ रहा है। इसी को लेकर बोर्ड के अधिकारियों की बैठकों का सिलसिला भी जारी है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर बवाल, AAP MP संजय सिंह सहयोगियों के साथ श्रीनगर में नजरबंद