जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग माफिया पर एक्शन, प्रदेश के विभिन्न जिलों से एक महिला सहित आठ नशा तस्कर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किश्तवाड़ में एक महिला समेत चार और अनंतनाग कुलगाम और अवंतीपोरा में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हेरोइन भांग पत्री भांग के बीज और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग माफिया के खिलाफ एक्शन अब अपना असर दिखाने लगा है। चंद रुपयों के लालच में प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले नशा तस्करों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी अभियान के तहत जहां जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में पुलिस ने एक महिला समेत चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वहीं कश्मीर घाटी में पुलिस ने अनंतनाग, कुलगाम और अवंतीपोरा में न सिर्फ 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया बल्कि उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ भी बरमाद किया है।
किश्तवाड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यापक मादक पदार्थ विरोधी रणनीति के तहत चला गए अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले भर में अलग-अलग चलाए गए अभियानों में उन्होंने एक महिला समेत चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 20 ग्राम से अधिक हेरोइन जैसा पदार्थ भी बरामद किया गया।
एसएसपी किश्तवाड़ नरेश सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने द्रबशाला बस स्टैंड किश्तवाड़ और शालीमार सहित संवेदनशील स्थानों पर विशेष नाके और गश्ती दल तैनात किए।
ये अभियान अतिरिक्त एसपी प्रदीप सिंह गोरिया उप-एसपी मुख्यालय किश्तवाड़ डॉ. ईशान गुप्ता की देखरेख में, इंस्पेक्टर फिरदौस अहमद (एसएचओ थाना किश्तवाड़), पीएसआई अंकुश शर्मा (प्रभारी पुलिस चौकी द्रभशाला) और पीएसआई राजवीर सिंह (प्रभारी पुलिस चौकी शालीमार) के नेतृत्व में संचालित ऑपरेशनल टीमों के साथ चलाए गए।
शालीमार में वाहनों और पैदल यात्रियों की जांच के लिए एक नाका भी लगाया गया था। जम्मू से किश्तवाड़ जा रही एक बस (मनप्रीत ट्रैवल्स) जिसका पंजीकरण संख्या जेके02बीजे0087 था, को रोका गया। जांच के दौरान बस में सवार दो व्यक्तियों काें संदिग्ध पाए जाने पर उनकी जांच की।उनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उनकी पहचान रोहित सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रदीप सिंह निवासी लछदयराम, पूही के रूप में हुई है। उसके पास से पॉलीथीन में लिपटा लगभग 6-7 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ जबकि इस्तेमाल की हुई सुई वाली सिरिंज भी बरामद हुई।
इसके अलावा साकिया बानो पुत्री गुलफाम जरगर निवासी सिमना कॉलोनी, ज़ेवर की जब जांच की गई तो उसके पास से पॉलीथीन में लिपटा लगभग 6-7 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ पाया गया। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। नशीले पदार्थों के स्रोत और इसमें शामिल किसी भी संभावित नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जाँच जारी है।
आपको बता दें कि किश्तवाड़ पुलिस ने इसी तरह विशेष नाकों के दौरान दो और मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें रमीज राजा उर्फ जंदा पुत्र अब्दुल कयूम शेख निवासी सरकूट को बस स्टैंड किश्तवाड़ से पकड़ा गया। उसके कब्जे से लगभग 6.5 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। इसी तरह अरुण कुमार पुत्र रामकृष्ण निवासी भागना, पड्यारना को द्रबशाला में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लगभग 3.5 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
वहीं कश्मीर घाटी की बात करें तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग, कुलगाम और अवंतीपोरा में चलाए गए अलग-अलग अभियानों में 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अनंतनाग में कोकरनाग पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने हंगलगुंड में स्थापित एक नाके पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी आबिद हुसैन मीर पुत्र बशीर अहमद मीर निवासी नारुपोरा के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 किलोग्राम भांग पत्री और 300 ग्राम भांग के बीज बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें- Jammu: घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं लोग, संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को करें सूचित
इसी बीच कुलगाम में लालीपोरा क्रॉसिंग के पास अलस्टॉप बाईपास पर स्थापित एक चौकी पर मीरबाजार की एक पुलिस पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। उसकी पहचान सलमान सादिक डार पुत्र मोहम्मद सादिक डार निवासी नई बस्ती अनंतनाग के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.4 किलोग्राम भांग के पत्ते और 6.5 ग्राम चरस जैसा प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुआ।
इसके अलावा अवंतीपोरा में भी दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पंपोर पुलिस स्टेशन के एसएचओ डीएसपी (पी) श्री श्रवण सिंघट के नेतृत्व में पंपोर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने गैलंदर पंपोर में स्थापित एक चौकी पर पंजीकरण संख्या K03B-2127 वाले एक वाहन (लोड कैरियर) को रोका। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उनकी पहचान संगम निवासी जावेद अहमद शेख और बिजबिहाड़ा निवासी मुजफ्फर अहमद शल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 1.265 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।