Jammu: घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाएं लोग, संदिग्ध दिखने पर तुरंत पुलिस को करें सूचित
जम्मू के न्यू रेहाड़ी में पुलिस-पब्लिक बैठक में स्टंट बाइकर्स और नशे की रोकथाम पर ज़ोर दिया गया। एसडीपीओ सिटी विक्रम भाऊ की अध्यक्षता में हुई बैठक में निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने का आग्रह किया। युवाओं को साइबर अपराध से बचने और एटीएम का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी गई।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू शहर वासियों ने पुलिस के समक्ष स्टंट बाइकर्स और नशे की रोकथाम का मुद्दा जोरशोर से उठाते हुए उसके समाधान की अपील की। स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं, जिनसे वे असुरक्षित महसूस करते हैं।
लोगाें ने मोहल्लों के कुछ क्षेत्रों में बाहरी युवकों के नशा करने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि नशेखोरी की वजह से ही चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। नशे का खर्च पूरा करने के लिए ये युवा झपटमारी, चोरी आदि की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ये सभी मुद्दे एसडीपीओ सिटी विक्रम भाऊ के साथ न्यू रेहाड़ी वार्ड नंबर आठ स्थित राजिंदर सिंह पार्क में न्यू रेहाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित नैयर की मौजूदगी में हुई पुलिस-पब्लिक मीट में उठाए गए। जिस पर एसडीपीओ ने जांच का आश्वासन दिया। लोगों ने स्टंट बाइकर्स पर लगाम लगाने की मांग भी की और स्टंटबाजों से दूसरे लोगों को होने वाले खतरे के बारे में भी जानकारी दी। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की।
बैठक में गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई गई। एसडीपीओ ने लोगों से घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की और साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
लोग संदिग्धों पर नजर रखें और अगर उन्हें कोई गतिविधि संदिग्ध नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने युवाओं से भी कानून व्यवस्था बनाए रखने व साइबर क्राइम से बचने व एटीएम का इस्तेमाल चौकसी से करने की अपील की। बैठक में रेहाड़ी चौकी प्रभारी एमआर शीराज भी मौजूद रहे।
ड्रग माफियाओं को धर्म-समाज विरोधी समझे समाज
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते नशे के खतरे के खिलाफ एकजुटता और संकल्प का प्रदर्शन करते हुए जम्मू विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कालेजों के छात्रों ने टीम जम्मू के साथ एकत्र होकर नशा मुक्ति अभियान को गति देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर छात्रों ने नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ ली।
इस मौके पर टीम जम्मू के चेयरमैन जोरावर सिंह जम्वाल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि आज का दिन नशे के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ है। ये छात्र सिर्फ समर्थक नहीं, बल्कि आंदोलन के नशे के खिलाफ समाज को रोशनी दिखाने का काम करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि ड्रग माफियाओं के साथ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, समुदाय या अमीर परिवार से हों। जब नशा आपके घर में प्रवेश करता है तो वह आ धर्म नहीं देखता, वह सिर्फ विनाश लाता है। इसलिए हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।
जोरावर ने यह भी कहा कि जो लोग नशा फैलाते हैं, वे न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं, बल्कि समाज और धर्म के भी दुश्मन हैं। अगर हम खुद अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों को नहीं बचाएंगे, तो कोई और नहीं बचाएगा। इस अवसर पर तनिष्क सिंह राठौर, अमन शर्मा, राघव जम्वाल, लविश चारक, कुनाल शर्मा, अभिषेक कुमार और सचिन घई सहित अन्य छात्र भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।