Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को एक ही दिन में मिली दूसरी बड़ी सफलता, करालपोरा में ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार, हथियार-गोलाबारूद बरामद

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    श्रीनगर के डाचीगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में बैसरन पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं करालपोरा में आतंकवादियों के एक सहयोगी को हथियार और गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। सुरक्षाबलों ने मरसरी गांव में तलाशी अभियान के दौरान ओजीडब्ल्यू वली मोहम्मद मीर को पकड़ा जिसके पास से एके-56 राइफल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद हुआ।

    Hero Image
    पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे सुरक्षाबलों को एक ही दिन में दूसरी बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर के बाहरी इलाके डाचीगाम के ऊपरी इलाकों में जहां मुठभेड़ बैसरन पहलगाम हमले के कथित मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराकर बड़ी सफलता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ कश्मीर घाटी के करालपोरा में अभियान चलाते हुए सुरक्षाबलों के हत्थे आतंकवादियों का एक सहयोगी लगा है। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

    अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को करालपोरा के चौकीबल स्थित मरसरी गांव में एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। गांव में एक आतंकवादी सहयोगी के छिपे होने की सूचना मिली थी।

    यह भी पढ़ें- Srinagar Encounter: कौन था पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा? मुठभेड़ में ढेर होने की खबर

    पुलिस काफी देर से इसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने एक घर में अचानक से छापा मारा और आतंकवादियों के ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर लिया।

    यह अभियान 05 पैरा, 160 प्रादेशिक सेना, 98 बटालियन सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस स्टेशन करालपोरा के सहयोग से चलाया गया। इस आतंकवादी सहयोगी की गतिविधि के बारे में पुलिस को काफी देर से सूचनाएं मिल रही थी। सोमवार को गांव में इसकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने पर ही यह अभियान चलाया गया।

    गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू की पहचान वली मोहम्मद मीर पुत्र मोहम्मद सादिक मीर निवासी मरसरी के रूप में हुई है। मीर को जकड़ने के बाद जब सुरक्षाबलों ने मकान की तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ जिसमें एक एके-56 राइफल, तीन एके-56 मैगजीन, 1150 एके-56 राउंड और 17 यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं।

    प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पकड़ा गया व्यक्ति प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के लिए एक ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था। उसका काम क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों तक हथियार और गोला-बारूद पहुंचाना था। करालपोरा पुलिस ने कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मोहम्मद मीर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर सरकार ने छह डॉक्टरों पर लगाया प्रतिबंध, प्रतिबंधित डॉक्टरों में जम्मू व कश्मीर से तीन-तीन, जानें किन कारणों से सुनाई यह सजा?