Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Mahadev: पाकिस्तानी सेना के साथ ट्रेनिंग, लश्कर का जिहाद; कौन था पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड Hashim Musa

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया। खुफिया जानकारी मिलने पर सेना ने यह ऑपरेशन शुरू किया। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा भी शामिल है जिसने लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। वह पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग ले चुका था और पिछले दो सालों से भारत में सक्रिय था।

    Hero Image
    Srinagar Encounter: मारा गया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा!

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। खुफिया जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन महादेव' शुरू किया।

    इस ऑपरेशन में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा के भी ढेर हो गया है। इसी के साथ इसके दो साथी आतंकी अफगान और जिबरान भी मारे गए हैं।

    कौन था आतंकी हाशिम मूसा

    पहलगाम आतंकी हमले का हाशिम मूसा उर्फ शाह सुलेमान मास्टरमाइंड था। इस वीभत्स आतंकवादी हमले के पीछे इसका हाथ था। पाकिस्तानी सेना के साथ हाशिम मूसा ट्रेनिंग ले चुका था। उसके बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर आतंकवादी घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लश्कर का बेहद ट्रेंड आतंकी था मूसा

    करीब दो साल से वह भारत में आतंकवादी घटना को अंजाम दे रहा था। कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका था। हाशिम मूसा लश्कर का बेहद ट्रेंड आतंकी था। वह काफी दिनों से अंडरग्राउंड चल रहा था। उसके हैंडलर उसे बाहर निकालने के लिए लगातार षडयंत्र रच रहे थे।

    यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के बीच श्रीनगर में मुठभेड़, सेना ने चलाया 'ऑपरेशन महादेव'; तीन आतंकी ढेर

    26 लोगों की कर दी थी हत्या

    22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। ये लोग वादियों को दीदार करने आए थे। लेकिन निर्दोश लोगों को निशाना बनाकर आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी।