Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरनाथ यात्रा के बीच श्रीनगर में मुठभेड़, सेना ने चलाया 'ऑपरेशन महादेव'; तीन आतंकी ढेर

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:31 PM (IST)

    श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा 2025 से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के खात्म के लिए सेना ने ऑपरेशन महादेव शुरू किया था। सेना को जानकारी तीन आतंकियों के छिपने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और गहन तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    श्रीनगर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद श्रीनगर के हरवान इलाके के लिडवास क्षेत्र में 'ऑपरेशन महादेव' चलाया। इसके तहत सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। 

     ये आतंकी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन से जुड़े हुए थे। इनकी पहचान पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आशिफ मूसा, अफगान और जिबरान के नाम से हुई है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा एक्स हैंडल पर भी पोस्ट डाला गया था कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है।

    इस पूरे अभियान की ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी। सूचना है कि जैसे ही सेना के जवान संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम टेरर अटैक में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी, 26 पर्यटकों की ली थी जान