जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से आफत, मुगल रोड सहित श्रीनगर-लद्दाख हाइवे बंद; जाम में फंसे टूरिस्ट
Jammu Kashmir Snowfall जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। श्रीनगर-लेह हाइवे और मुगल रोड सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे यात्री अधर में फंस गए हैं। वहीं रामबन से हादसे की खबर भी सामने आई। यहां एक महिला पर्यटक की मौत भी हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बर्फबारी की चेतावनी दी है।

एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, केंद्रशासित प्रदेश में हाइवे जाम हो गए हैं।
बर्फ के कारण श्रीनगर-लद्दाख हाइवे और मुगल रोड बंद है। इस कारण यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जगह-जगह सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही है।
उधर, बर्फ से हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं। बर्फ से हाइवे जाम हो गए हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पुलिस ने मुगल रोड पर बर्फ में फंसे छह लोगों को बचाया।
मिनी बस पर लुढ़का पत्थर
अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के मेहर इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर लुढ़क कर एक मिनी बस से टकराया, जिससे एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे रामबन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- Photos: श्रीनगर का 'लाल चौक' हुआ सफेद, स्नोफॉल में स्विट्जरलैंड से कम नहीं कश्मीर; पर्यटकों की हो गई मौज
पर्यटक की पहचान उत्तर प्रदेश की रूबी अग्रवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने पुंछ जिले में मुगल रोड पर बर्फ में फंसे छह लोगों को बचाया।
शुक्रवार रात दो वाहन शोपियां से सुरनकोट जा रहे थे, तभी मुगल रोड पर छत्तापानी में दोनों वाहन बर्फ में फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
श्रीनगर-लेह हाइवे बंद
इस बीच, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। बांदीपोरा में गुरेज, तंगधार कुपवाड़ा जिले में और अनंतनाग जिले से किश्तवाड़ की ओर जाने वाली सिंथन रोड को भी भारी बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
यातायात विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह जारी की है कि वे इन सड़कों की स्थिति के बारे में अधिकारियों से सुनने तक इन सड़कों पर यात्रा न करें।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को झुठलाते हुए, भारी बर्फबारी से घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है क्योंकि अधिकारी श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य स्थानों पर मुख्य धमनियों पर बिजली की आपूर्ति और यातायात बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
अगले 24 घंटे में बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने अब अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग के पर्यटक रिसॉर्ट्स में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि श्रीनगर शहर और अनंतनाग, कुलगाम, बडगाम, गंदेरबल, बांदीपोरा, पुलवामा, शोपियां, बारामुल्ला और कुपवाड़ा के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।