Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: घाटी में अगले 24 घंटे झमाझम होगी बारिश, कई जगहों पर बर्फबारी की भी संभावना

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 07:46 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। श्रीनगर और निचले इलाकों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 26 मार्च तक घाटी में मौसम के मिजाज अमूमन तीखे बने रहने की संभावना जताई है। बुधवार को भी तापमान सामान्य के आसपास बना रहा जिससे ठंड का प्रकोप काफी हद तक कम रहा।

    Hero Image
    जम्मू में कुछ इलाकों में छाई ही धूप (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मौसम विभाग द्वारा 19 मार्च को पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश की संभावना के विपरीत अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा और श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिन भर धूप छाई रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापमान भी सामान्य रहा जिसके कारण ठंड से लोगों को राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान भी घाटी में कुछ उच्च पर्वतीय स्थानों पर हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।

    श्रीनगर और निचले इलाकों में जमकर बारिश

    गत दिनों तक पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहे और इस बीच ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि श्रीनगर समेत निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई थी। ताजा बर्फबारी व बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आने से समूची घाटी भीषण ठंड की चपेट में आ गई थी। अलबत्ता सोमवार को मौसम में पूरी तरह से सुधार आ गया था जबकि बुधवार को भी मौसम का मिजाज शुष्क ही बना रहा।

    हालांकि मौसम विभाग ने 20 से पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय हो इसके प्रभाव के कारण घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई थी। किसी भी ऊपरी स्थान पर बर्फ या बारिश नहीं हुई। इधर श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिन भर धूप छाई रही। वहीं बुधवार को भी तापमान सामान्य के आसपास बना रहा जिसके कारण ठंड का प्रकोप काफी हद तक कम हो गया। पहलगाम व गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान बुधवार को भी जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर तक वंदे भारत: क्या होंगे स्टॉपेज, कितना होगा फेयर और कब तक चलेगी श्रीनगर तक रेलगाड़ी? पढ़ें नया अपडेट

    श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.0

    मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.0 ,काजीगुंड में 1.2,पहलगाम में -1.4,कुपवाड़ा में 1.9,कुकरनाग में 3.6 जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -1.4 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। इधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों के दौरान भी पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश हो सकती है जबकि निचले इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क ही रहेगा।

    विभाग ने 26 मार्च तक घाटी में मौसम के मिजाज अमूमन तीखे बने रहने की संभावना जताई है। विभाग ने 27 से 28 मार्च तक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने तथा इस बीच घाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की से सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश होने की संभावना जताई है।

    यह भी पढ़ें- J&K weather: कश्मीर में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से होगी बारिश-बर्फबारी; पढ़ें वेदर अपडेट