कश्मीर तक वंदे भारत: क्या होंगे स्टॉपेज, कितना होगा फेयर और कब तक चलेगी श्रीनगर तक रेलगाड़ी? पढ़ें नया अपडेट
कश्मीर तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Kashmir Vande Bharat Express) का इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसा अनुमान है कि अप्रैल माह के शुरुआती हफ्ते में ट्रेन का संचालन कर दिया जाए हालांकि ट्रेन संचालन की निश्चित तारीख का एलान नहीं हो सका है। लेकिन कटड़ा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो मेल ट्रेनों का शेड्यूल जारी हो गया है।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार सभी को है। लेकिन इसे लेकर अभी तक तारीख निश्चित (Kashmir Vande Bharat Launch Date) नहीं हो पाई है। हालांकि, कटड़ा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो मेल ट्रेनों का शेड्यूल जारी हो गया है। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि इन ट्रेनों का शेड्यूल क्या होगा और ये ट्रेन कहां-कहां रुकेगी। इसी के साथ जानेंगे कि श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस आखिर कब तक चल सकती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहित दो मेल एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल (Kashmir Vande Bharat Time Table) जारी हो गया है जो कि कुछ इस प्रकार है...
- वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन): कटड़ा से श्रीनगर सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी।
- पहली मेल एक्सप्रेस (रोजाना): कटड़ा से सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी।
- दूसरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन (रोजाना): कटड़ा से दोपहर 3 बजे चलेगी और 6 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी।
कितना होगा किराया?
श्रीनगर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगी, ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि रेल आराम से जीरो डिग्री तापमान में भी चल सके। ऐसे में कटड़ा से श्रीनगर के बीच चलने वाली इस ट्रेन (Kashmir Vande Bharat Express Fare) का किराया 1500 से लेकर 2500 रुपये हो सकता है। वहीं, एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200 से लेकर 2500 रुपये तक हो सकता है। हालांकि, आधिकारिक रूप से घोषणा के बाद फेयर में बदलाव हो सकते हैं।
क्या होंगे ट्रेन के स्टॉपेज
कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का कई स्टेशनों (Kashmir Vande Bharat Express Stoppage) पर ठहराव होगा। इनमें- दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा) यात्रियों के ट्रांसशिपमेंट के बाद, रियासी बनिहाल कांजीगुंड, अनंतनाग और श्रीनगर रेलवे स्टेशन होंगे।
ट्रांसशिपमेंट क्या होता है? क्लिक करें
कब तक शुरू हो सकती है ट्रेन सेवा?
कश्मीर तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Kashmir Vande Bharat Express Launch Date) कब शुरू होगी। तारीख का अभी तक एलान नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान है कि मार्च के आखिरी सप्ताह या फिर अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाए।
इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि अप्रैल माह में घाटी में पर्यटक आने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में लोगों के लिए संभवत: कश्मीर तक ट्रेन सेवा शुरू हो जाए। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला बयान भी दे चुके हैं। वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संदर्भ में बात करते हुए कहा भी कि ट्रेन का निरीक्षण से जुड़ा काम पूरा हो गया है। रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद ट्रेन सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।