Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर तक वंदे भारत चलाने में क्यों हो रही देरी? सब काम होने के बाद भी इन कारणों से रुका है उद्घाटन

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:02 PM (IST)

    कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन (Train to Kashmir) का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ है जबकि रेल मार्ग का निरीक्षण और ट्रायल पूरा हो चुका है। तकनीकी और भौगोलिक समस्याओं को दूर करने के बाद भी संचालन में देरी हो रही है। रेल मंत्री ने बताया कि सभी कार्य पूरे हो चुके हैं और सीआरएस निरीक्षण भी हो गया है लेकिन रिपोर्ट मिलने के बाद ही सेवा शुरू होगी।

    Hero Image
    Train to Kashmir: कश्मीर के लिए वंदे भारत कब से चलेगी (जागरण- ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। कश्मीर तक ट्रेन वो भी वंदे भारत एक्सप्रेस... सपना तो पूरा हुआ। लेकिन ट्रेन को हरी झंडी कब मिलेगी। इस पर अभी भी संशय बरकरार है। जहां पहले फरवरी में उद्घाटन की बात की जा रही थी। वहीं, अब यह मार्च तक टल गई है। मार्च माह के अंत तक संभव है कि कटड़ा से श्रीनगर (Train to Kashmir) तक ट्रेन चलनी शुरू हो जाए। लेकिन तारीख अभी निश्चित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, श्रीनगर तक ट्रेन मार्ग का निरीक्षण और ट्रायल हो चुका है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने रेल मार्ग को हरी झंडी दिखा दी है। लेकिन यात्रियों के लिए ट्रेन का संचालन (Kashmir Vande Bharat Express) अभी तक नहीं किया गया है। कश्मीर तक वंदे भारत अभी तक यात्रियों के लिए एक उम्मीद ही बनी हुई है। यह संचालन अभी तक क्यों नहीं हुआ और इसके क्या कारण हो सकते हैं। आइए, इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

    तकनीकी और भौगोलिक समस्याएं

    कश्मीर तक रेल पहुंचाने में इंजीनियरों को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब सभी प्रकार की बाधाओं पर काबू पा लिया गया है। लेकिन संभवत: अभी भी कुछ तकनीकी और भौगोलिक समस्याओं को दूर करने में रेलवे और इंजीनियर जुटे हों।

    इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा भी था कि कश्मीर तक रेल प्रोजेक्ट के दौरान भौगोलिक और जलवायु चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और उनकी दृढ़ संकल्प का प्रमाण ही था कि कश्मीर तक रेल का सपना मुकम्मल हो सका। रेल मंत्री ने कहा कि काम पूरा हो गया है और सीआरएस निरीक्षण भी हो गया है। लेकिन रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम ट्रेन सेवाएं शुरू करेंगे।

    दिल्ली चुनाव और PM मोदी की व्यस्तता

    हाल ही में रेलवे द्वारा जानकारी दी गई थी कि कश्मीर तक रेल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हरी झंडी दिखा सकते हैं। लेकिन यह इनोग्रेशन स्थगित कर दिया गया।

    ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को हुआ और इसका रिजल्ट 8 फरवरी को आया। इसके बाद दिल्ली नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ समारोह 20 फरवरी को हुआ। इसी चुनावी दौर के पीएम मोदी का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा था।

    अप्रैल तक शुरू होगी ट्रेन: फारूक अब्दुल्ला

    वहीं, जनवरी महीने में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर तक ट्रेन को लेकर कहा था कि मैंने सुना है कि कुछ अधूरे कार्यों के कारण ट्रेन (कश्मीर जाने वाली) दो महीने की देरी का सामना करेगी। उन कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है और वे पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ अप्रैल में ट्रेन शुरू करेंगे। कश्मीर तक ट्रेन के उद्घाटन को लेकर फारूक अब्दुल्ला द्वारा की गई भविष्यवाणी अब सच सी लगने लगी है।

    कश्मीर तक ट्रेन से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें- Train to Kashmir: कब से शुरू होगी वंदे भारत की बुकिंग? कितना होगा किराया और क्या होंगे स्टॉपेज; जानें सबकुछ

    यह भी पढ़ें- Train to Kashmir: फिर कैसे तय होगा सफर? दिल्ली से कश्मीर तक डायरेक्ट नहीं जाएंगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

    comedy show banner
    comedy show banner