Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train to Kashmir: कब से शुरू होगी वंदे भारत की बुकिंग? कितना होगा किराया और क्या होंगे स्टॉपेज; जानें सबकुछ

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 05:23 PM (IST)

    Train to Kashmir कश्मीर तक वंदे भारत से सफर करने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को श्रीनगर के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। जिसके बाद ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसी क्रम में आइए जानते हैं कि ट्रेन का किराया कितना होगा इसके क्या स्टॉपेज होंगे और वंदे भारत के अलावा कितनी और ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी।

    Hero Image
    कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत का जनता को बेसब्री से इंतजार है (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। Train to Kashmir Fare and Route: 17 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के साथ ही कश्मीर तक ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। इस बात की पूरी संभावना है आने वाली 17 तारीख को पीएम मोदी श्रीनगर तक वंदे भारत को हरी झंडी दिखा देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्रीनगर तक ट्रेन को चलाने की तैयारियों के बीच बुधवार को मैकेनिकल विभाग के मुख्य इंजीनियर डिंपी गर्ग व अन्य अफसरों ने कटड़ा से संगलदान 63 किलोमीटर रेल खंड का बारीकी से जायजा भी किया।

    इसी कड़ी में आइए, जानते हैं कि कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत की टिकट कब से बुकिंग कर सकते हैं और ट्रेन का रूट क्या होगा? इसी के साथ यह भी जानेंगे कि वंदे भारत के अलावा और कौन-कौन सी एक्सप्रेस ट्रेन होंगी जो श्रीनगर तक जाएंगी।

    वंदे भारत का कितना होगा किराया?

    कश्मीर के लिए वंदे भारत के संचालन के बाद यात्री श्रीनगर के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक घोषणा हुई नहीं है। लेकिन संभावना है कि ट्रेन के संचालन के अगले दिन टिकट की विंडो यात्रियों के लिए ओपन हो जाए। वहीं, अनुमान है कि कटड़ा-श्रीनगर तक चलने वाली ट्रेन का टिकट 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपए होगा।

    • एसी चेयर कार: 1500 से 1600 रुपये
    • एक्जीक्यूटिव चेयर कार: 2200 से 2500 रुपये

    (हालांकि, आधिकारिक रूप से एलान के बाद किराए में उतार-चढ़ाव हो सकता है)

    कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत

    उधमपुर-श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के अंतर्गत कटड़ा, रियासी, बनिहाल, कांजीगुंड, अनंतनाग, अवंतीपोरा हैं। यह ट्रेन जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी। ट्रेन में लोगों को को आरामदायक और कुशल यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    दिल्ली से कटड़ा तक स्टॉपेज

    • दिल्ली
    • अंबाला छावनी
    • लुधियाना जंक्शन
    • पठानकोट छावनी
    •  जम्मू तवी
    • श्री माता वैष्णो देवी (कटड़ा)

    यात्रियों के ट्रांसशिपमेंट के बाद

    • रियासी
    • बनिहाल
    • कांजीगुंड
    • अनंतनाग
    • अवंतीपोरा
    • श्रीनगर रेलवे स्टेशन

    यह भी पढ़ें- 'कश्मीर जाने वाली वंदे भारत प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी है', दशकों का सपना साकार; खुशी से झूमे यात्री

    वंदे भारत व एक्सप्रेस ट्रेन का समय

    कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत सहित दो एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग का रेलवे ने घोषणा कर दी है। कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटड़ा से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। श्रीनगर से ट्रेन सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा दो एक्सप्रेस ट्रेनें और चलेंगी।

    • वंदे भारत सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह कटड़ा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी।
    • मेल एक्सप्रेस रोजना चलेगी। यह कटड़ा से सुबह 9:50 पर चलेगी और 1:10 पर श्रीनगर पहुंचेगी।
    • एक अन्य मेल एक्सप्रेस कटड़ा रोजाना चलेगी। दोपहर बाद तीन बजे चलेगी और शाम 6:20 बजे श्रीनगर तक पहुंचेगी

    वापसी का क्या रहेगा समय

    • श्रीनगर से मेल एक्सप्रेस सुबह 8:45 बजे चलेगी और 12:05 बजे कटड़ा पहुंचेगी।
    • वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से चलकर 3:55 पर कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
    • दूसरी मेल एक्सप्रेस श्रीनगर से दोपहर 3:10 बजे चलकर शाम 6:30 बजे कटड़ा पहुंच जाएगी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर तक ट्रेन से जाने का सपना हुआ पूरा, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी