Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर तक ट्रेन से जाने का सपना हुआ पूरा, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:20 PM (IST)

    Train to Kashmir Inauguration Date ट्रेन के जरिए कश्मीर तक का सपना अब पूरा होने वाला है। करीब 70 साल बाद घाटी तक ट्रेन मार्ग का इंतजार फरवरी में खत्म हो जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को जम्मू से कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत चलाई जाएगी।

    Hero Image
    कश्मीर तक 17 फरवरी से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

    एजेंसी, श्रीनगर। Train to Kashmir Inauguration Date: कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो गया है। अब वह दिन दूर नहीं जब यात्री ट्रेन के जरिए बर्फीले शानदार नजारों का लुत्फ ट्रेन के जरिए उठा सकेंगे।

    कश्मीर तक ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का पूरा होना और अब इसका उद्घाटन होना ने केवल रेल क्षेत्र में बल्कि देश के लिए एक ऐतिहासिक पल है। कश्मीर तक रेल संचालन को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू संभाग से विशेष रूप से तैयार की गई वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी 17 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 साल का सपना हुआ पूरा

    करीब 70 साल का सपना अब मुकम्मल हो चुका है। नवंबर माह में ही रेल मार्ग से जुड़े सभी काम पूरे हो गए थे। जिसके बाद ट्रायल हुए और अब तारीख का एलान भी हो गया है।

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस वंदे भारत का उद्घाटन करेंगे वह रेल भारत में बनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी रेलवे परियोजना और दुनिया की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण पटरियों में से एक पर चलने के हिसाब से तैयार की गई है।

    यूएसबीआरएल परियोजना तकनीकी चमत्कार

    उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना एक तकनीकी चमत्कार है जिसमें भारत का पहला केबल-स्टेड अंजी खाद पुल शामिल है। यह 331 मीटर ऊंचा खंभा है। चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह नदी तल से 359 मीटर ऊपर है। यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज भी है।

    यूएसबीआरएल में दो दर्जन से अधिक छोटी और बड़ी सुरंगें शामिल हैं, जो वंदे भारत ट्रेन के लिए यात्रा को छोटा बनाती हैं, जिसे जलवायु के अनुकूल तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। इसकी एयर-ब्रेक प्रणाली माइनस में तापमान के लिए भी अनुकूल है।

    कश्मीर तक ट्रेन का रूट क्या होगा जानने के लिए क्लिक करें...

    बर्फ से ढके स्टेशन पर तो कभी वादियों के पास, कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत का कहां-कहां होगा ठहराव; मैप में समझिए

    क्या होगी वंदे भारत की खासियत?

    ट्रेन में पूरी तरह से वातानुकूलित कोच, स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, भोजन ऑर्डर करने की सुविधा और ड्राइवर की विंडशील्ड के लिए एक विशेष डीफ्रॉस्टिंग मैकेनिज्म सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी।

    सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन करते समय, पीएम मोदी ने जम्मू और कश्मीर के लोगों से वादा किया था कि वह जल्द ही घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क का सपना साकार करेंगे।

    कश्मीर घाटी के लिए ट्रेन पर्यटन, बागवानी, उद्योग, शिक्षा को बढ़ावा देगी और नागरिकों को भी लाभान्वित करेगी। ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक की यात्रा में 13 घंटे का समय लेगी।

    कटड़ा रेलवे स्टेशन पर वर्तमान अनिवार्य उतरना अगस्त में समाप्त हो जाएगा इस वर्ष जम्मू में रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और एडवांस अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन सेवा की आवश्यकताओं के अनुरूप पूरा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- चारों तरफ बर्फ और ऊंचे पहाड़... कश्मीर जाने वाली वंदे भारत कराएगी स्विट्जरलैंड जैसा एहसास, ये होंगे स्टेशन