J&K weather: कश्मीर में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से होगी बारिश-बर्फबारी; पढ़ें वेदर अपडेट
कश्मीर में मंगलवार को मौसम शुष्क और खुशगवार रहा। अगले 48 घंटों में घाटी के कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और वर्षा की संभावना है। 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदलेगा और दो दिन तक वर्षा और हिमपात हो सकता है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.5 पहलगाम में -2.9 और गुलमर्ग में -1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 26 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। पूरे प्रदेश में मंगलवार को भी मौसम शुष्क और खुशगवार रहा। दिनभर धूप छाई रही। तापमान भी सामान्य रहा। घाटी में ठंड से लोगों को राहत मिली। हालांकि अगले 48 घंटों के दौरान यानी दो दिन में घाटी के कुछ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और वर्षा की संभावना है।
27 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज
26 मार्च तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा। अगले दिन 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान दो दिन तक वर्षा और हिमपात हो सकता है। गत दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदला था। घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी और श्रीनगर समेत निचले इलाकों में जमकर वर्षा हुई थी। इससे तापमान में भारी गिरावट आने से घाटी भीषण ठंड की चपेट में आ गई थी। सोमवार से मौसम में सुधार आया।
अधिकांश इलाकों में छाई रही धूप
अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप छाई रही। तापमान सामान्य के आसपास बना रहा। हालांकि पहलगाम व गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान मंगलवार को भी जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.5, काजीगुंड में 1.0, पहलगाम में -2.9, कुपवाड़ा में 1.7, कुकरनाग में 2.3, जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 150 मरीजों को किया गया रेस्क्यू
ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश हो सकती है। निचले इलाकों में मौसम शुष्क ही रहेगा। फिर 27 से 28 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय रहेगा, जिसके चलते घाटी के अधिकांश इलाकों में सामान्य दर्जे की बर्फबारी व बारिश होगी।
सोमवार को मौसम के मिजाज में सुधार
कई दिनों तक तीखे रहने के बाद सोमवार को मौसम के मिजाज में सुधार देखने को मिला। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप छाई रही। जिसके चलते भीषण ठंड से लोगों को राहत मिली।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक भी घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहेंगे। गौरतलब है कि गत दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी में मौसम के मिजाज तीखे बने रहे और इस बीच ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि श्रीनगर समेत निचले इलाकों में बारिश हुई थी।
लोगों को ठंड से मिली राहत
ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते तापमान में आयी गिरावट से समूची घाटी भीषण ठंड की चपेट में आ गई थी। अलबत्ता सोमवार को मौसम में पूरी तरह से सुधार आया। उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला थम गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।