Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 150 मरीजों को किया गया रेस्क्यू

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 18 Mar 2025 03:37 PM (IST)

    Jammu Kashmir Fire News जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग पर दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 150 से अधिक मरीजों को अस्पताल से निकाला गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग (जागरण फोटो)

    पीटीआई, राजौरी। Rajouri Fire News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज (JMC) में मंगलवार आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सुरक्षागार्डों ने अस्पताल से 150 मरीजों को बाहर निकाला है। 

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में मंगलवार को आग लग (Jammu Kashmir Fire News) गई, जिसके बाद 150 से अधिक मरीजों को अस्पताल से निकाला गया।

    मंगलवार सुबह राजौरी शहर में अस्पताल के बेसमेंट में आग देखी गई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के सहायक निदेशक हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

    उन्होंने बताया कि वार्डों में धुआं भर जाने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल की इमारत से बाहर निकाला गया। अधिकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

    राजौरी के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी टीम के साथ अस्पताल का दौरा किया। शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अस्पताल में ओपीडी सेवाओं सहित सामान्य संचालन को बहाल करना है।

    आग लगने के कारणों की जांच जारी

    अस्पताल की आंतरिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली की कथित विफलता पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और कई स्वयंसेवकों ने तेजी से काम किया और आग बुझाने की कोशिश की, इससे पहले कि दमकलकर्मियों ने कमान संभाली और आग को बेसमेंट क्षेत्र तक सीमित कर दिया। 

    फरवरी में सोनमर्ग में लगी आग

    इससे पहले फरवरी में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित विश्वप्रसिद्ध पर्यटनस्थल सोनमर्ग (Sonmarg Fire Incident) में एक भीषण अग्निकांड में लगभग दो दर्जन दुकानें और एक होटल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है,लेकिन करोड़ो रुपये की सपंत्ति नष्ट हो गई है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए संबधित अधिकारियों को एक निर्देश जारी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Fire: थम नहीं रहा आग लगने का सिलसिला, धू-धूकर जल रहे आशियाने; 7 दिनों में घटी 41 घटनाएं