Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में आठ साल बाद मुख्यमंत्री फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, तैयारियां पूरी, जानें कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:42 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में ध्वजारोहण करेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी जम्मू में ध्वजारोहण करेंगे। यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लोगों को समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया गया है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में हर तरफ है स्वतंत्रता दिवस की धूम।

    राज्य ब्यूरो,जागरण,श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस एक भावपूर्ण वातावरण में पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीष्मकालीन राजधानी के बख्शी स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे और ध्वजारोहण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बीते आठ वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने वाले जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री होंगे। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी शरदकालीन राजधानी जम्मू में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। समारोह के संदर्भ में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल भी चुकी है। प्रशासन ने सभी लोगों को पूरे उत्साह के साथ समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ व भूस्खलन की आशंका, पहाड़ी सफर न करने की सलाह

    अंतिम बार 2017 में महबूबा मुफ्ती ने फहराया था राष्ट्रीय ध्वज

    जम्मू कश्मीर में इससे पहले अंतिम बार 15 अगस्त 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया था। उस समय जम्मू कश्मीर एक पूर्ण राज्य था। जून 2018 में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार गिर गई और उसके बाद राज्यपाल ने ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। वर्ष 2020 से लेकर 15 अगस्त 2024 तक उपराज्यपाल ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करते रहे हैं,क्योंकि जम्मू कश्मीर में कोई निर्वाचित सरकार नही थी।

    केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण

    जम्मू कश्मीर में अक्टूबर 2024 में निर्वाचित सरकार ने सत्ता संभाली है। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेगा। मुख्य समारोह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां मंत्री और ज़िला विकास परिषदों के अध्यक्ष समारोह का नेतृत्व करेंगे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना को बड़ी कामयाबी, LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी ढेर

    उपमुख्यमंत्री जम्मू में करेंगे मुख्य समारोह की अध्यक्षता

    उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी जम्मू में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे, जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना मसूद इट्टू अनंतनाग में समारोह का नेतृत्व करेंगी।इसी प्रकार, जल शक्ति, वन और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा पुंछ में समारोह का नेतृत्व करेंगे, जबकि कृषि, ग्रामीण विकास, सहकारिता और चुनाव विभाग संभाल रहे जावेद अहमद डार बारामुला में मुख्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

    कठुआ में मंत्री सतीश शर्मा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

    खाद्य, नागरिक आपूर्ति, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवाएँ, खेल और कला एवं संस्कृति मंत्री सतीश शर्मा कठुआ में समारोह का नेतृत्व करेंगे। जिला विकास परिषदों के अध्यक्ष कुपवाड़ा, बांडीपोरा, गंदेरबल, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, सांबा, उधमपुर, रियासी, राजौरी, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ में मुख्य समारोहों में सलामी लेंगे। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट संबंधित उप-विभागीय मुख्यालयों में समारोहों की अध्यक्षता करेंगे, जबकि तहसीलदार या वरिष्ठतम सिविल अधिकारी संबंधित तहसील, ब्लॉक और नगरपालिका मुख्यालयों में सलामी लेंगे।

    यह भी पढ़ें- अपहरण, गैंगरेप और मर्डर... क्या है 35 साल पुराना सरला हत्याकांड? जिसमें बढ़ी यासीन मलिक समेत आठ लोगों की मुश्किलें

    श्रीनगर व जम्मू में आज हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के संदर्भ में आज श्रीनगर और जम्मू दोंनो ही स्थानों पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई जिनमें जम्मू और कश्मीर के मंडलायुक्तों ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। कश्मीर के मंडलायुक्त वीके बिधुड़ी ने ड्रेस रिहर्सल के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि सभी लोगों से आग्रह है कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हों। किसी के समारोह में आने पर कोई रोक नहीं है,बस थोडा जल्दी घर से निकलें और अपने साथ अपना पहचानपत्र रखें। आएं, समारोह में शामल हों, राष्ट्र को मजबूत बनाने का संकल्प लें और कहवा का आनंद लें।

    स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

    इस बीच, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाई गई। लखनपुर-जम्मू-पुंछ, पुंछ-शोपियां, जम्मू-श्रीनगर, रामबन-डोडा-किश्तवाड़ समेत सभी प्रमुख और संपर्क मार्गाें पर विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। जम्मू और श्रीनगर समेत सभी प्रमुख शहरों में आने जाने के विभिन्न रास्ताें पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

    हाइवे पर सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी की गश्त को भी बढ़ाया गया है। सीमांत इलाकों में घुसपैठरोधी तंत्र की समीक्षा कर उसे और बेहतर बनाया गया है। सेना और बीएसएफ के जवान सीमांत इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। घाटी में अल्पसंख्यकों की बसतियों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 52 हजार से ज्यादा लखपति दीदी, स्वरोजगार योजना से कमा रही हैं एक लाख रुपये

    प्रदेश में सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों और सुरक्षाबलों के शिविरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। जम्मू और श्रीनगर दोनों ही शहरों में विभिन्न स्थानों पर क्यूआरटी दस्तों को तैनात करने के अलावा चिह्नित स्थानों पर शार्प शूटर भी तैनात कए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में निगरान के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।