Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंज़ूरी, लखनपुर-डोडा के बीच कम होगी दूरी, पर्यटन को मिलेंगे पंख

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं में लखनपुर-डोडा सड़क और कठुआ-भद्रवाह-डोडा चार-लेन राजमार्ग शामिल हैं। इन सड़कों के बनने से लखनपुर और डोडा के बीच की दूरी 92 किलोमीटर कम हो जाएगी और अंतर-राज्यीय संपर्क में सुधार होगा।

    Hero Image
    इन परियोजनाओं से सुरक्षा में सुधार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बसोहली। जम्मू-कश्मीर के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, केंद्र सरकार ने तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में कनेक्टिविटी में बदलाव लाना और सुरक्षा व पर्यटन को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन में लखनपुर बसोहली बनी भद्रवाह डोडा सड़क के लिये फंड को अर्जित किया गया है जिस का काम शुरू होने से लगभग 10 के करीब विधानसभा आपस में जुढेंगी वहीं पर्यटन एवं सुरक्षा के लिये यह सड़क अहम योगदान देगी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को बिना किसी देरी राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला फिर उठाई मांग

    लखनपुर-डोडा के बीच कम होगी 92 किलोमीटर की दूरी

    लखनपुर डोडा की दूरी 92 किलोमीटर कम होगी। इस सड़क को मंजूरी मिलने पर लोग हर्षित हैं एक और फोर लेन सड़क मिलेगी वहीं लोगों के पैसे और समय की बचत होगी सफर सुगम होगा।सड़क की डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अगले तीन वर्षों में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

    दूसरी प्रमुख परियोजना कठुआ-भद्रवाह-डोडा चार-लेन राजमार्ग है, जिसका बजट आवंटन 28,679 करोड़ रुपये है। यह सड़क जम्मू और कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से शुरू होकर कठुआ, बसोहली, बनी और भद्रवाह होते हुए डोडा पहुंचेगी।

    अंतर-राज्यीय संपर्क और मज़बूत होगा

    डोडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया यह मार्ग वर्तमान में एक राज्य राजमार्ग है, लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई की योजनाओं के तहत इसका व्यापक उन्नयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश में भद्रवाह को चंबा से 130 किलोमीटर लंबे दोहरे लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से जोड़ने की योजना है, जिसकी अनुमानित लागत 6,913 करोड़ रुपये है। जिससे अंतर-राज्यीय संपर्क और मज़बूत होगा।

    यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस पर रोक लगाने वाले आदेश पर स्टे, कैट ने कहा- 23 सितंबर तक अपना पक्ष रखे विभाग

    सुरक्षा में सुधार के साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

    इन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पूरी हो चुकी है और आवश्यक बजट प्रावधान भी कर दिए गए हैं। राज्य प्रशासन ने आगे बढ़ने की मंज़ूरी दे दी है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का रास्ता साफ़ हो गया है। इन परियोजनाओं से न केवल सुरक्षा में सुधार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने के कई लाभ होने की उम्मीद है, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए यात्रा भी काफी आसान हो जाएगी, जिससे वे बहुत कम समय में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में आ-जा सकेंगे।

    क्या है मौजूदा हालात

    लखनपुर से डोडा की दूरी बसोहली बनी सड़क के माध्यम से डोडी की दूरी 255 किलोमीटर के करीब है और अगर यह 92 किलाेमीटर कम होती है तो इस का मतलब है कि बसोहली की दूरी कठुआ से कम होगी बनी की दूरी बसोूहली से कुछ कम होगी। अगर छतरगला टनल बनता है तो इस की दूरी और 20 किलोमीटर कम होने के आसार हैं वहीं यह सड़ 12 माह चलने वाली सड़क होगी।

    यह भी पढ़ें- कूरियर सेवा के जरिये थी डिलीवरी की तैयारी, जम्मू ड्रग्स कंट्रोल आग्रेनाइजेशन ने पकड़ी 4,400 नशीली गोलियों की तस्करी

    क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

    यह सड़क बसोहली बनी भद्रवाह डोडा को अपास में जोढ़ेगी इससे सकल क्षेत्र का विकास होगा और आपसी संस्कृत का तालमेल और बढ़ेगा। - डीडीसी अध्यक्ष कर्नल महान सिंह

    पिछले कई सालों से बसोहली विधानसभा क्षेत्र के निवासी एक अच्छी और फोर लेन सड़क की मांग करते आ रहे हैं निकट भविष्य में यह सपना मोदी सरकार की बदौलत पूरा होगा। - बसोहली विधायक ठाकुर दर्शन सिंह