Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूरियर सेवा के जरिये थी डिलीवरी की तैयारी, जम्मू ड्रग्स कंट्रोल आग्रेनाइजेशन ने पकड़ी 4,400 नशीली गोलियों की तस्करी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर ड्रग्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ने 4400 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों (टपेंटाडोल टैबलेट्स) की एक खेप जब्त की है। यह कार्रवाई जम्मू में एक कूरियर सेवा के माध्यम से भेजी जा रही खेप पर की गई। अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध पार्सल की पहचान की जिसमें टपेंटाडोल 100 एमजी की टैबलेट्स बरामद हुईं। इन टैबलेट्स का नशे के रूप में दुरुपयोग किया जाता है।

    Hero Image
    स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर ने नशीली दवाओं की तस्करी को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर ड्रग्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन ने फार्मास्युटिकल ड्रग्स की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4,400 प्रतिबंधित नशीली दवाई (टपेंटाडोल टैबलेट्स) की एक खेप को जब्त किया है।

    यह खेप जम्मू स्थित एक निजी कूरियर सेवा के माध्यम से भेजी जा रही थी। ड्रग्स कंट्रोल अधिकारियों ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की। जांच के दौरान एक संदिग्ध पार्सल की पहचान की गई, जिसे अधिकारियों की उपस्थिति में खोला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- दो पहिया वाहन चालक हो जाएं सावधान! अब क्रेन की मदद से सीज होंगे अवैध पार्किंग में खड़े वाहन

    पार्सल से टपेंटाडोल 100 एमजी नामक कुल 4,400 टैबलेट्स बरामद की गईं। यह टैबलेट जिसका नशे के रूप में दुरुपयोग किया जाता है। खेप से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद इसे ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया।

    प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप किसी पड़ोसी राज्य से भेजी गई थी और जम्मू-कश्मीर में अवैध बिक्री के उद्देश्य से लाई जा रही थी। अब इस बात का पता लगाने के लिए किया खेप किस ने भेजने थी और किसे भेजी थी के लिए जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- लद्​दाख में तेज हुई राज्य दर्जे-छठी अनुसूची की मांग, 9 अगस्त को तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर जाएंगे कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस

    स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर लोतिका खजूरिया ने कहा कि सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रदेश में नशीली दवाओं की तस्करी को पूरी तरह खत्म किया जाए। उन्होंने बताया कि कूरियर, ट्रांसपोर्ट एजेंसियों और दवा वितरण नेटवर्क पर निगरानी और सख्त कर दी गई है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।