Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बयान से लगातार मुकर रहा आतंकी सहयोगी गाजी, जम्मू पुलिस कर रही जेआइसी में भेजने की तैयारी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    जम्मू पुलिस ने आतंकी सहयोगी अजान हमीद गाजी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। वह श्रीनगर से जम्मू आया था और बठिंडी में रहा। पुलिस उसके संपर्कों और नेटवर्क की जांच कर रही है। उसे नगरोटा बाईपास पर गिरफ्तार किया गया था उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए। अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

    Hero Image
    अब उसे जेआइसी में पूछताछ के लिए भेजा जाएगा।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। आतंकियों के लिए हथियारों की तस्करी करने का आरोपित हमीद गाजी रविवार को ही श्रीनगर से जम्मू पहुंच गया था। दो दिन तक वह जम्मू के बठिंडी इलाके में रहा था। दो दिन जम्मू में रहने के दौरान वह किन लोगों से मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा गया था इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। उसके मोबाइल फोन की काल डिटेल को भी खंगाला जा रहा था। मंगलवार सुबह उसने सीमापार ड्रोन से फेंके गए हथियारों को लेकर कश्मीर की ओर जा रहा था जब नगरोटा पुलिस पुलिस ने उसे विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

    हमीद से उसके नेटवर्क के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए नगरोटा पुलिस ने आतंकियों के सहयोगी अजान हमीद गाजी को अदालत में पेश कर उसे छह दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में थार से बुजुर्ग को रौंदने वाले आरोपित मनन को भेजा छह दिन की पुलिस रिमांड पर

    गौरतलब है कि अजान हमीद गाजी, निवासी हिलालाबाद, क़मरवारी, श्रीनगर, को पुलिस ने 29 जुलाई को एक विशेष अभियान के तहत नगरोटा बाईपास पर टीसीपी नाका से गिरफ्तार किया। वह जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था और एक कार में सवार था।

    वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने को-ड्राइवर सीट के नीचे छुपाए गए हैंडबैग से तीन पिस्तौल, तीन खाली मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए। आरोपी कोई वैध दस्तावेज़ या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

    वीरवार को आरोपी को पुलिस ने ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, पुलिस ने मामले की जांच की रिपोर्ट (सीडी फाइल) अदालत में प्रस्तुत की। फाइल में बताया गया कि आरोपी की चिकित्सकीय जांच हो चुकी है और वह रिमांड के लिए फिट है।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर के सरकारी ललदेद अस्पताल में डॉक्टर के वायरल वीडियो से मचा बवाल? प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

    अदालत ने माना कि मामला गंभीर है और जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है। इस पर विचार करते हुए अदालत ने 4 अगस्त तक पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है। साथ ही अदालत ने निर्देश दिया कि आरोपी को कानूनी सहायता और चिकित्सा सुविधा समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए।

    जेआइसी में भेजने की तैयारी

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमीद गाजी लगातार बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि उससे गहनता से पूछताछ करने के लिए उसे ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में भेजा जाएगा। जहां विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी हमीद से पूछताछ करेंगे।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों में बड़े फेरबदल की संभावना, स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने दिए संकेत