Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों में बड़े फेरबदल की संभावना, स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने दिए संकेत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 03:47 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों में जल्द ही बड़े फेरबदल होने की संभावना है। स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने कहा कि तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर कार्यरत डॉक्टरों के तबादले जल्द ही होंगे। इस कदम का उद्देश्य कार्यकुशलता में सुधार और सेवाओं में रोटेशन सुनिश्चित करना है।

    Hero Image
    मंत्री ने हाल ही में एक दुखद घटना में प्रभावित परिवारों के प्रतिसंवेदना व्यक्त की और मुआवज़े का आश्वासन दिया।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों में बहुत जल्द बड़े फेरबदल की संभावना है। जिसमें तीन साल से ज्यादा समय से एक ही पद पर कार्यरत डॉक्टरों के तबादले बहुत जल्द होने जा रहे हैं। इस कदम का उद्देश्य कार्यकुशलता में सुधार और सेवाओं में रोटेशन सुनिश्चित करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री सकीन इट्टू ने इसके संकेत दिए हैं। वीरवार को उत्तरी कश्मीर के जिला हंदवाड़ा के अपने दौरे के दौरान मंत्री सकीना इटू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तबादले हर विभाग में एक नियमित और जरूरी प्रक्रिया है। "हर दो से तीन साल में तबादले होने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग में भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।"

    स्वास्थ्य मंत्री सकीना हाल ही में हुई एक दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने हंदवाड़ा आई थीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुर्घटना में घायल हुए अस्थायी कर्मचारियों को मुआवजा दिया जाएगा। "मुआवज़े की प्रक्रिया जल्द से जल्द जीएमसी के माध्यम से शुरू की जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- 'संसद शोर मचाने के लिए नहीं है...', मानसून सत्र में कांग्रेस सांसदों के रवैये पर क्यों भड़के गुलाम नबी आजाद?

    इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद डार, विधायक चौधरी मुहम्मद रमजान और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।