Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में थार से बुजुर्ग को रौंदने वाले आरोपित मनन को भेजा छह दिन की पुलिस रिमांड पर

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 06:34 PM (IST)

    जम्मू के गांधी नगर इलाके में थार से बुजुर्ग को रौंदने के आरोपी मनन आनंद को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अदालत ने आरोपी की मेडिकल जांच कराने और 5 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है। Jammu Thar Accident मामले को लेकर लोगों में चिंता है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के गांधी नगर ग्रीन बेल्ट इलाके में थार से बुजुर्ग को रौंदने के मुख्य आरोपी मनन आनंद, निवासी नानक नगर एक्सटेंशन, को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

    यह आदेश तृतीय अतिरिक्त मुंसिफ अरविंद मन्हास ने बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किए जाने के बाद दिया। गांधी नगर थाने में आरोपित मनन आनंद पर दर्ज मामले में यह रिमांड मंजूर की गई है।

    मामले की जांच अधिकारी पीएसआई मोहम्मद इलियास ने अदालत में नौ दिन की पुलिस रिमांड की मांग करते हुए कहा कि मामला गम्भीर है और जांच प्रारंभिक अवस्था में है। उन्होंने तर्क दिया कि आगे की जांच के लिए आरोपी की हिरासत आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर के सरकारी ललदेद अस्पताल में डॉक्टर के वायरल वीडियो से मचा बवाल? प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

    अदालत ने केस डायरी और आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा के बाद छह दिन की रिमांड को मंजूरी दी। अदालत ने माना कि धारा 109 बीएनएस एक गंभीर और गैर-जमानती अपराध है, जिस पर विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

    अदालत ने आदेश दिया कि आरोपी की हर 24 घंटे में स्वस्थ जांच कराई जाए और 5 अगस्त को रिमांड समाप्ति से पूर्व उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया जाए।

    इस बीच, इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर जम्मू में चर्चाओं का माहौल है। लोगों का कहना है कि सड़कों पर बढ़ रही ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

    पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू शहर की मुख्य सड़कों तक सीमित है फागिंग,लोगों ने कहा- डेंगू-मलेरिया से बचाना है तो निगम गलियों में चलाए अभियान

    आपको बता दें कि जम्मू में एक थार से स्कूटर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद से आरोपित फरार था। घटना के तीन दिन बाद गत बुधवार को पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। 27 जुलाई को गांधी नगर इलाके में ग्रीन बेल्ट पार्क के पास हुई इस घटना में स्कूटर सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते उनके परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रदेश के बाहर इलाज के लिए ले गए हैं। इसी बीच जम्मू पुलिस ने जनता को निष्पक्ष और समय पर जांच का आश्वासन दिया है और नागरिकों से अपील की है कि वे कोई भी अतिरिक्त जानकारी साझा करें जिससे मामले को उचित निष्कर्ष पर पहुंचाने में मदद मिल सके।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: किरू पनबिजली परियोजना में हादसा, टनल में काम कर रहे कर्मचारी की गिरने से मौत, नहीं दिए गए थे सुरक्षा कवच