Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: किरू पनबिजली परियोजना में हादसा, टनल में काम कर रहे कर्मचारी की गिरने से मौत, नहीं दिए गए थे सुरक्षा कवच

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    किश्तवाड़ में किरू पनबिजली परियोजना की सुरंग में काम करते समय एक कर्मचारी की दुखद मृत्यु हो गई। राकेश कुमार नामक कर्मचारी का संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने सुरक्षा कवच नहीं दिया था जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    परियोजना में टनल के अंदर गिर जाने से कर्मचारी की मौत।

    संवाद सहयोगी, जागरण, किश्तवाड़। जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में दरिया चिनाब पर बन रही किरू पनपरियोजना की टनल में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई।

    टनक के भीतर काम कर रहे कर्मचारी का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर आ गिरा। मृतक की पहचान राकेश कुमार (48) पुत्र जयंत राम निवासी सुमान बाटा पोलर तहसील नागसैनी के रूप में हुई है। किरू पबिजली परियोजना की टनल में काम कर रहे राकेश कुमार को कंपनी की तरफ से कोई सुरक्षा कवच नहीं दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे के बाद टनल में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में भारी राेष है। साथी कर्मचारियों का कहना था कि अगर राकेश ने सुरक्षा कवच पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। उसके साथियों ने बताया कि राकेश को गिरने के तुरंत बाद ही उसे तुरंत एंबुलेंस में डालकर किश्तवाड़ जिला अस्पताल की तरफ रवाना कर दिया गया था लेकिन जब वह अस्पताल में पहुंचा डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- 'संसद शोर मचाने के लिए नहीं है...', मानसून सत्र में कांग्रेस सांसदों के रवैये पर क्यों भड़के गुलाम नबी आजाद?

    इस हादसे से आक्रोशित अन्य कर्मचारियों का कहना है कि हम कई बार कंपनी के आला अधिकारियों को कह चुके हैं कि यहां पर काम कर रहे हरेक कर्मचारी को सुरक्षा कवच मुहैया कराए जाएं लेकिन पटेल कंपनी जिसके अधीन सैंकड़ो कर्मचारी परियोजना निर्माण में काम कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर नहीं आती है। कंपनी की लापरवाही की वजह से ही आज राकेश की जान चली गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    कोबरा सांप के डसने से किशोर की मौत

    रियासी के कैंबल डंगा में सर्पदंश से 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई, उसे सोते समय कोबरा सांप ने डस लिया। किशोर मुकेश कुमार महतो पुत्र मुन्ना कुमार महतो मूलत रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला था जो परिवार सहित वर्तमान में रियासी के कैंबल डंगा में रहते हुए यहीं के सरकारी हाई स्कूल में दसवीं की पढ़ाई कर रहा था।

    घटना बुधवार देर रात लगभग दो बजे की है जब सोते समय मुकेश को कोबरा सांप ने डस लिया। इसका पता चलते ही स्वजन उसे रियासी जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जम्मू जीएमसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही मुकेश ने दम तोड़ दिया।

    जीएमसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के दौरान लोगों द्वारा कोबरा सांप को किसी तरह काबू कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया।