लद्दाख आंदोलन को समर्थन देने देशभर से आ रहे सामाजिक कार्यकर्ता, 12 सितंबर को लेह, 13 को कारगिल में करेंगे बैठकें
लद्दाख के मुद्दों पर आंदोलन को बढ़ाने के लिए 12 सितंबर को कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि लेह पहुंच रहे हैं। नेशनल अलायंस आफ पीपुल्स मूवमेंट और खुदाई खिदमतगार जैसे संगठन लेह अपेक्स बाडी और कारगिल डेमोक्रेटक अलायंस के साथ बैठक करेंगे। राज्य दर्जे और छठी अनुसूची जैसे मुद्दों पर देश भर में आवाज उठाने की रणनीति बनाई जाएगी।

विवेक सिंह, जागरण, जम्मू। लद्दाख के मुद्दों को लेकर आंदोलन का दायरा बढ़ाने की तैयारियों के चलते देश के विभिन्न हिस्सों के कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अपना समर्थन देने के लिए 12 सितंबर को लेह पहुंच रहे हैं।
नेशनल अलायंस आफ पीपुल्स मूवमेंट, हम भारत के लोग, खुदाई खिदमतगार जैसे संगठनों के ये प्रतिनिधि 12 सितंबर को लेह में लेह अपेक्स बाडी व 13 सितंबर को कारगिल में कारगिल डेमोेक्रेटक अलायंस के प्रतिनिधियों से बैठकें कर आगे की रणनीति बनाएंगे।
लद्दाख के क्षेत्रीय संगठनों को समर्थन देने आ रहे सामाजिक संगठनों में कश्मीर से लेकर केरल तक के कार्यकर्ता शामिल हैं। लेह व कारगिल में होने वाली बैठकों में तय किया जाएगा कि लद्दाख के लिए राज्य दर्जे, संविधान की छठी अनुसूचि जैसे मुद्दों को लेकर देश के अन्य हिस्सों में किस तरह से आवाज बुलंद की जाएगी।
यह भी पढ़ें- भाजपा वरिष्ठ नेता सुखनंदन चौधरी का आरोप, उमर सरकार की लापरवाहियों का खामियाजा भुगत रहे बाढ़ प्रभावित
आंदोलन तेज करने की हो रही तैयारी
लद्दाख के मुद्दों को लेकर क्षेत्रीय संगठनों से केंद्र सरकार की हाई पावर कमेटी की बैठकों को लगातार टाले जाने के बाद लेह व कारगिल में इस समय आंदोलन को तेजी देनी की तैयारी चल रहे है। जल्द लद्दाख के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन होगा।
लद्दाख के मुद्दों को लेकर लोगों को एकजुट करने के लिए लेह अपेक्स बाडी व कारगिल डेमोेक्रेटक अलायंस ने अपना आउटरीच अभियान शुरू कर दिया है।
लद्दाख के लोगों को नजरंदाज कर रही केंद्र सरकार
कारगिल डेमोक्रेटक अलायंस के पदाधिकारी सज्जाद कारगिली का कहना है कि लद्दाख की लोगों की आकांक्षाओं को केंद्र सरकार द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। लोगों के मुख्य मुद्दों पर हमसे बातचीत नही की जा रही है। देश भर के सामाजिक संगठन भी लद्दाख के लोगों की भावनाओं के समर्थक हैं।
यह भी पढ़ें- लद्दाख उपराज्यपाल ने सुशासन में क्रांति लाने के लिए AI इस्तेमाल के दिए निर्देश, बोले- इससे प्रशासनिक बोझ कम होगा
ऐसे में बड़े पैमाने पर आवाज बुलंद करने की तैयारियों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अगले सप्ताह लद्दाख आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभ्य समाज के प्रतिनिधियों के लद्दाख आने से आंदोलन कर रहे लोगों का मनोबल भी बढृेगा। उनका कहना है कि लद्दाख के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन की तिथि व स्थान की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी।
बड़े पैमाने पर किए जाएंगे प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा बैठक के लिए बुलाए जाने से नाराज लद्दाख के क्षेत्रीय संगठनों ने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
जल्द लेह व कारगिल के संगठनों की इस संबंध में बैठक भी होगी। लद्दाख के संगठन ने केंद्र सरकार को संदेश दिया है कि हाई पावर कमेटी लद्दाख के संगठनों से बातचीत करने के लिए राज्य दर्जे, संविधान की छठी अनुसूचि जैसे मुद्दों को बातचीत के एजेंडे में शामिल करें।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में कम होने लगा झेलम का जलस्तर, लोगों को सतर्क रहने की दी गई सलाह
जल्द लद्दाख के मुद्दों को लेकर बातचीत शुरू करने के साथ संगठन ने यह भी स्पष्ट है कि लेह अपेक्स बाडी व कारगिल डेमोेक्रेटक अलायंस के गठन को लेकर केंद्र सरकार के किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को बर्दाशत नही किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।