Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर की सुरक्षा बढ़ाई, एसएसपी जम्मू ने निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश
एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अमरनाथ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की सराहना की गई। हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी ढंग से आयोजित करने पर ज़ोर दिया गया ताकि देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

जागरण संवाददाता, जम्मू। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर एक बैठक कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील क्षेत्रों, स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण एवं सुचारू आयोजन के लिए सुरक्षा तैयारियों का आकलन और मजबूत सुरक्षा ढांचा सुनिश्चित करना है।
एसएसपी जम्मू ने श्री अमरनाथ जी यात्रा-2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी अधिकारियों और जवानों की सराहना की। उन्होंने वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए सभी क्षेत्रों में चौकसी और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- भारत-पाक सीमा पर लहराते तिरंगे-जोशीले नारे गूंज रहे पाकिस्तान तक, जम्मू से कश्मीर तक है स्वतंत्रता दिवस की धूम
विशेष रूप से धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील क्षेत्रों, स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थलों पर निगरानी बढ़ाने, पैदल गश्त, लंबी एवं छोटी दूरी की गश्त तैनात करने, रणनीतिक स्थानों पर आकस्मिक नाके लगाने और प्रभावी क्षेत्र में सुरक्षा बलों की मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि असामाजिक या शरारती तत्व किसी प्रकार की गड़बड़ी न फैला सकें।
एसएसपी ने अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रभावी ढंग से आयोजित करने पर भी जोर दिया, जिससे देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहन मिले और जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो।
बैठक में अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श हुआ और विभिन्न सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग पर बल देते हुए एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जिनमें जोनल एसपी, एसपी आपरेशन, एसडीपीओ, डीएसपी डीएआर, डीएसपी डीएसबी, जोनल एवं सेक्टर अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- Kishtwar Cloudburst: '10-12 नहीं... सैकड़ों लोगों के मरने की आशंका', नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा का बड़ा बयान
जम्मू पुलिस की तिरंगा रैली, गूंजे देशभक्ति के नारों से रास्ते
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू पुलिस (दक्षिण जोन) की ओर से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत बिक्रम चौक से हुई, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।
रैली का नेतृत्व डीआईजी जेएसके रेंज शिव कुमार ने की जबकि एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा भी मौजूद रहे। रैली में शामिल लोग हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति गीतों और नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। सड़कों पर गूंजते भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस पहल का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति, साम्प्रदायिक सौहार्द और राष्ट्र निर्माण की सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना था। रैली में हर कदम पर प्रतिभागियों ने संविधान के मूल्यों और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बनाए रखने का संकल्प दोहराया। रैली का समापन गर्व और एकजुटता के साथ हुआ, जहां पुलिस अधिकारियों और नागरिकों ने मिलकर शांति, एकता और राष्ट्र की प्रगति के लिए साथ काम करने की शपथ ली।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 30 लोगों की मौत
रैली में एसडीपीओ ईस्ट शीजान भट, थाना गांधी नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर जयपाल शर्मा, थाना बागे बाहू के प्रभारी इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी त्रिकुटा नगर सुशील चौधरी, एसएचओ सतवारी जेपी सिंह, एसएचओ छन्नी हिमत दीपक पठानिया, गंग्याल के प्रभारी संजीव चिंह व सभी दक्षिण जोन के सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।