सावधान! पुलिस नाके से भागने की कोशिश हो सकती है जानलेवा, जम्मू शहर में सुरक्षा जांच के लिए लगाए गए हैं नाके
जम्मू पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और संदिग्धों को पकड़ने के लिए शहर में नाके लगा रही है। नाका तोड़ने की कोशिश करने वाले कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच बाग-ए-बाहु पुलिस ने गट्टू डोर के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया क्योंकि इससे एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने गट्टू डोर उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

जागरण संवाददाता, जम्मू। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ करने के लिए जम्मू पुलिस इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में औचक नाके लगा रही है।
इस दौरान कुछ दो पहिया वाहनों में सवार कुछ लोग अपनी जान को खतरे में डाल कर नाका तोड़ने कर भागने की कोशिश करते है, जो कई बार उनके लिए जान लेवा साबित होती है।
अक्सर बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन में तीन लोग बैठे होते है या फिर बिना पर्याप्त दस्तावेजों के वाहन चला रहे चालक नाका तोड़ कर भागने की कोशिश करते है और इस दौरान हड़बडाहट में अनियंत्रित होकर वाहन समेत गिर जाते है। जिससे उनके गंभीर रूप से घायल होने की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर प्रशासन की चेतावनी, रेडी-टू-ईट खाद्य पदार्थों में ना करें सिंथेटिक खाद्य रंगों का प्रयोग, होगी कार्रवाई
नवाबाद पुलिस ने डोगरा चौक में नाके के दौरान वाहनों को रोक कर उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। इस दौरान कुछ मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नाके पर पहुंचे।
पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए इन चालकों ने वहां से भागने की कोशिश की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। गनीमत यह रही कि उन्हें चोट नहीं आई। वहीं, कुछ अन्य वाहन चालकों ने वहां से भागने की कोशिश की, पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
गट्टू डोर है जानलेवा, न करें इस्तेमाल: बाग-ए-बाहु थाने के एसएचओ ने बैठक कर क्षेत्रवासियों को किया जागरूक
बाग-ए-बाहु के कासिम नगर इलाके में बुधवार रात हुई एक दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। इसमें एक बाइक सवार गट्टू डोर (चाइनीज मांझा) से गला कटने पर गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल-लोड कैरियर की टक्कर में दो युवकों की मौत
इस घटना के बाद एसएचओ बाग-ए-बाहु अश्विनी कुमार ने इलाके के गट्टू डोर का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया। बैठक का उद्देश्य चाइनीज मांझा (गट्टू डोर) के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना था।
एसएचओ ने कहा कि गट्टू डोर न केवल आम नागरिकों, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है। प्रशासन ने इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है, फिर भी बाजारों में चोरी-छिपे इसकी बिक्री और उपयोग हो रहा है, जो कानूनन अपराध है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे इस जागरूकता को अपने-अपने क्षेत्रों में फैलाएं और लोगों को गट्टू डोर के प्रयोग से रोकें। साथ ही यदि कहीं इसके प्रयोग या बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसएचओ ने स्पष्ट किया कि गट्टू डोर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।