Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल-लोड कैरियर की टक्कर में दो युवकों की मौत

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बनी-बसोहली मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दुखद मृत्यु हो गई। संधार गांव के पास मोटरसाइकिल और लोड कैरियर की टक्कर में शाहबाज़ और रोहित नामक युवकों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    कठुआ सड़क दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में बनी-बसोहली मार्ग पर आज सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को कठुआ जिला अस्पताल के शवग्रह में भेज दिया। जहां मोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बनी-बसोहली मार्ग पर संधार गांव के नजदीक स्थित मोहन टी स्टॉल के पास एक मोटरसाइकिल और लोड कैरियर (कैंपर) के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर फूड चेन का भंडाफोड़: 2500 कबाब, 150 किलो गोश्ताबा, 1000 किलो असुरक्षित मीट जब्त

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार दोनों युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लोड कैरियर से टकरा गए। हालांकि वहां मौजूदा लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया परंतु डॉक्टराें ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शाहबाज़ पुत्र अब्बास और रोहित पुत्र रशपाल के रूप में हुई है। ये दोनों बनी क्षेत्र के भूंड गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।

    बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखों चलाने के लिए किया मना, हुआ विवाद

    सांबा के सीमावर्ती गांव सदोह के पास बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने से मना करने पर दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे चलाते हुए जा रहे थे कि अबताल काटला गांव के लोगों ने मना किया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद शूरु हो गया।

    जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले को मौके पर ही निपटा दिया जिसके बाद वही युवक अन्य युवकों के साथ मिलकर दोबारा से गांव में पहुंचे और दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। झड़प के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सांबा लाया गया। वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज़ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर रकम दोगुना करने का झांसा देकर 53 करोड़ ठगे, बैंक अधिकारी समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज