Updated: Tue, 15 Apr 2025 02:02 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा के दौरान तवी नदी के किनारे महाआरती जारी रहेगी। जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड नगर निगम और पर्यटन विभाग मिलकर इसकी योजना बनाएंगे। इस महाआरती से अमरनाथ यात्रियों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा। आयुक्त देवांश यादव ने बताया कि बैसाखी पर हुई आरती में 5000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे और अब इसे नियमित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, जम्मू। सूर्य पुत्री तवी नदी की महाआरती का कार्यक्रम आगामी श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भी जारी रहेगा। इसके लिए जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल), नगर निगम और पर्यटन विभाग मिलकर रूपरेखा तैयार करेंगे।
श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस महाआरती के माध्यम से लुभाने का प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी जेएससीएल के सीईओ एवं निगम आयुक्त डा. देवांश यादव ने सोमवार शाम तवी रिवर फ्रंट पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर पौधारोपण अभियान चलाने के बाद दी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पांच हजार लोगों ने लिया भाग
उन्होंने कहा कि तवी नदी किनारे बैसाखी पर आयोजित भव्य तवी आरती का जिक्र करते हुए आयुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम पांच हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह पवित्र आरती अब एक नियमित विशेषता के रूप में स्थापित की जाएगी।
खासकर वार्षिक अमरनाथ जी यात्रा के दौरान जो देश भर से और विदेशों से भक्तों को आकर्षित करती है। ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयुक्त ने जोर देकर कहा कि तवी आरती न केवल तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आध्यात्मिक आकर्षण के रूप में काम करेगी, बल्कि इस क्षेत्र की सांस्कृतिक जीवंतता में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि आरती का नियमित आयोजन नदी के किनारे स्थानीय व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ के भक्त हो जाएं तैयार, जल्द शुरू होगा एडवांस रजिस्ट्रेशन; जानें पूरी प्रक्रिया
छोटे व्यापारियों को मिलेंगे नए अवसर
इससे विक्रेताओं, कारीगरों और छोटे व्यवसायों के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। तवी नदी के तट को भक्ति और वाणिज्य के केंद्र में तब्दील करके इस पहल से स्थानीय समुदाय को स्थायी लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक विकास और सांस्कृतिक समृद्धि दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
आयुक्त ने यह कहते हुए समापन किया कि भविष्य में आगंतुकों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए नदी के आसपास के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि तवी आरती एक ऐतिहासिक आयोजन बन जाए, जिसका लोग साल-दर-साल इंतजार करते हैं।
इससे पहले उन्होंने तवी रिवर फ्रंट के बाएं किनारे पर पौधारोपण अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर डा. यादव ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले कार्यों के माध्यम से बाबा साहेब की विरासत का सम्मान करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि यह पौधारोपण अभियान समानता और प्रगति के मूल्यों के हिमायती दूरदर्शी को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। हमारे शहरी स्थानों को हरा-भरा बनाना एक अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के निर्माण की दिशा में एक कदम है। इस अभियान में संयुक्त आयुक्त (ए) कृष्णलाल, उपायुक्त (दक्षिण) लालचंद, हेल्थ आफिसर डॉ. विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।