Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ के भक्त हो जाएं तैयार, जल्द शुरू होगा एडवांस रजिस्ट्रेशन; जानें पूरी प्रक्रिया

    बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण (Baba Amarnath Yatra Registration) जल्द ही शुरू होने वाला है। यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। देश भर में चार बैंकों की 533 शाखाओं में पंजीकरण होगा। पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक है। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने अस्पतालों और डॉक्टरों की जानकारी उपलब्ध कराई है।

    By satnam singh Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 13 Apr 2025 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी बाबा अमरनाथ की यात्रा (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Baba Amarnath Yatra: बाबा अमरनाथ की यात्रा तीन जुलाई से शुरु हो रही है जो 38 दिन की होगी और रक्षा बंधन वाले दिन 9 अगस्त को संपन्न होगी। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए देश भर में चार बैंकों की 533 शाखाओं में एडवांस पंजीकरण (Amarnath Yatra Registration) की तैयारियां पूरी हुई हो गई है। एडवांस पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरु होना था मगर सरकारी अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे इसलिए पंजीकरण मंगलवार से शुरु हो पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 बैंकों की 533 शाखाओं में होगा पंजीकरण

    श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने बैंकों की शाखाओं की जानकारी, विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अस्पतालों व चिकित्सा केंद्रों व डॉक्टरों की टीमों की जानकारी भी उपलब्ध करवा दी है ताकि देश भर के श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाकर एडवांस पंजीकरण करवा सकें।

    चार बैंकों की कुल 533 शाखाओं से पंजीकरण होगा जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की 309 शाखाओं, जम्मू कश्मीर बैंक की 91 शाखाओं, यस बैंक की 34 शाखाओं व स्टेट बैंक आफ इंडिया की 99 शाखाओं से पंजीकरण होगा।

    150 रुपये होगी फीस

    जम्मू कश्मीर में इन बैंकों की बीस शाखाओं में पंजीकरण होगा। यात्रा के दोनों मार्गों पहलगाम व बालटाल के जरिए पंजीकरण किया जाएगा जिसके लिए अलग अलग रंग की पंजीकरण स्लिप जारी होगी। जम्मू कश्मीर में कुल बीस शाखाओं में पंजीकरण होगा। पंजीकरण पहले की तरह आधार आधारित बायोमैट्रिक तरीके से ही होगा। इसकी फीस एक सौ पचास रुपये होगी।

    पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक

    पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक होगा और इसके लिए बोर्ड ने देश भर में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में डॉक्टरों व चिकित्सा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जम्मू शहर में सरकारी अस्पताल गांधी नगर, सरकारी अस्पताल सरवाल, सरकारी राजीव गांधी अस्पताल, उपजिला अस्पताल जगटी में स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं।

    प्रदेश के सभी बीस जिलों में पंजीकरण की व्यवस्था कर दी गई है। डॉक्टरों व चिकित्सा केंद्रों की पूरी सूची उपलब्ध करवाई गई है। साथ में मोबाइल नंबर भी दिए गए है ताकि श्रद्धालुओं को किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े।

    15 अप्रैल को करवा सकेंगे पंजीकरण

    पंजीकरण करवाने के लिए आठ अप्रैल से या उसके बाद से स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बना होना चाहिए। प्रदेश समेत कई राज्यों में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवा भी लिए हैं। ये यात्री 15 अप्रैल को सीधे बैंकों में पहुंच कर आवेदन फार्म भर आधार कार्ड को बायोमैट्रिक करके पंजीकरण करवा सकेंगे।

    इस बीच स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया यात्रा के अंत तक जारी रहेगी। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालु की आयु तेरह साल से अधिक होनी चाहिए और 70 साल से कम होनी चाहिए। जम्मू जिला में पंजाब नेशनल बैंक अखनूर, पीएनबी रिहाड़ी, जम्मू कश्मीर बैंक बख्शी नगर, जम्मू कश्मीर बैंक गांधी नगर, जम्मू कश्मीर बैंक रेजिडेंसी रोड में पंजीकरण होगा।

    ये भी पढ़ें- निश्चिंत होकर Amarnath Yatra यात्रा करें श्रद्धालु, भोजन की मिलेगी बेहतर व्यवस्था, नहीं होगी कोई परेशानी