Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निश्चिंत होकर Amarnath Yatra यात्रा करें श्रद्धालु, भोजन की मिलेगी बेहतर व्यवस्था, नहीं होगी कोई परेशानी

    इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की बेहतर व्यवस्था की गई है। पहलगाम और बालटाल मार्गों पर 130 लंगर वालों को अनुमति दी गई है। यात्रा तीन जुलाई से शुरू होगी और नौ अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। इस यात्रा के लिए 14 अप्रैल से शुरू हो रहे एडवांस पंजीकरण के लिए चार बैंकों की 533 शाखाओं में प्रबंध किए गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    इस बार 3 जुलाई से होगी अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

    राज्य ब्यूरो,जम्मू। यदि आप भी इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रा पर आने की तैयारी कर रहे हैं तो भोजन की व्यवस्था को लेकर निश्चिंत रहें। यात्रा के दोनों पहलगाम और बालटाल मार्गों पर इस बार भी बेहतर लंगर की व्यवस्था होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की तरफ से दोनों आधार शिविरों से लेकर पवित्र गुफा तक 130 लंगर वालों को लंगर लगाने के लिए अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी भी करीब 10 अन्य लंगर वाले अनुमति के लिए श्राइन बोर्ड से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। वहीं, बोर्ड की ओर से अनुमति मिलने के बाद अब लंगर वाले अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं।

    तीन जुलाई से शुरू होगी यात्रा

    इस बार श्री अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा के दौरान लंगर वालों की भूमिका काफी अहम होती है। पहलगाम व बालटाल से पवित्र गुफा तक लंगर की अनुमति श्राइन बोर्ड की तरफ से दी जाती है, जबकि जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर से श्रीनगर तक लंगर लगाने की अनुमित संबंधित जिला प्रशासन देते हैं। यह प्रक्रिया बाद में शुरू होती है।

    जम्मू में यात्री निवास और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चंद्रकोट में यात्री निवास में लंगर की अनुमति दोनों जिला प्रशासन की तरफ से ही दी जाती है।

    बाबा बर्फानी लंगर ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान राजन गुप्ता ने कहा कि अधिकतर लंगर संचालकों को लंगर के लिए श्राइन बोर्ड से आफर लेटर मिल चुके हैं कि वे लंगर लगा सकते हैं और इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी करें, लेकिन कुछ लंगर वालों को अभी तक अनुमति का इंतजार है।

    ये वह लंगर संचालक हैं, जो पिछले 20 साल से अधिक समय से लंगर लगा रहे हैं। वहीं, लंगरों में सेवा निभाने वाले सेवादारों की जांच प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी। हर सेवादार को अपने इलाके के थाने से जांच का प्रमाणपत्र भी बनवाना होगा। हालांकि लंगर संगठन काफी समय से जांच प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग भी कर रहे हैं।

    अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

    कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधुड़ी ने सभी संबंधित विभागों को अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के लिए तत्काल कार्ययोजना प्रस्तुत करने और आवश्यक सेवाओं के टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। रेल संपर्क को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अनंतनाग और बड़गाम रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी अतिरिक्त सुविधाओं का प्रबंध करने के निर्देश जिला उपायुक्तों को दिए हैं।

    यहां यात्रियों को ठहराने की व्यवस्था की जाएगी। बड़गाम रेलवे स्टेशन पर विभाग के आवास को जिला प्रशासन के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि यात्रा के दौरान इसका उपयोग किया जा सके। इस बैठक में श्रीनगर, बड़गाम, अनंतनाग, बांडीपोरा और गांदरबल के उपायुक्त और पर्यटन निदेशक, स्वास्थ्य सेवाओं कश्मीर के निदेशक व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

    38 दिन की है इस बार अमरनाथ यात्रा

    इस बार अमरनाथ यात्रा 38 दिन की है, जो नौ अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। यात्रा के लिए 14 अप्रैल से शुरू हो रहे एडवांस पंजीकरण के लिए चार बैंकों की 533 शाखाओं में प्रबंध किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 20 शाखाओं में पंजीकरण होगा। पंजीकरण के लिए आवश्यक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए डॉक्टरों की टीमों व चिकित्सा केंद्रों की जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Encounter: जम्मू में LoC पर मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम