Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Encounter: जम्मू में LoC पर मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान, आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

    जम्मू (Jammu Encounter) में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद (Indian Army JCO Martyred) हो गए। आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम रही। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sat, 12 Apr 2025 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    जम्मू में नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ में सेना के जेसीओ बलिदान। फाइल फोटो

    पीटीआई, जम्मू। Indian Army JCO Martyred: जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Jammu Encounter) में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) बलिदान हो गए, लेकिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी देर तक जारी रही भीषण गोलीबारी

    अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल इलाके में एक अग्रिम जंगल में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी।

    यह भी पढ़ें- Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पहाड़ों पर जारी सेना का ऑपरेशन

    जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई, जो काफी देर तक जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

    पूरे इलाके में घेराबंदी

    उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं तथा अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था। इसी इलाके में 11 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किए जाने से एक कैप्टन समेत दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए थे और एक अन्य घायल हो गया था।

    हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई थी मीटिंग

    ताजा घटना भारत और पाकिस्तान द्वारा सीमा प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के दो दिन बाद हुई है। सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमले की लगभग एक दर्जन घटनाओं के बाद तनाव कम करने के प्रयास में फरवरी के बाद से यह दूसरी ऐसी बैठक थी।

    भारतीय सेना ने सीमा पार से आतंकी गतिविधियों और संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अपने समकक्षों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। भारत और पाकिस्तान द्वारा 25 फरवरी, 2021 को संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन बहुत कम हुए हैं।

    5 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने यहां आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया और बाद में इस घटना को लेकर रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की।

    यह भी पढ़ें- 'मुबारक हो! किसी को तो लाया गया, लेकिन 15 लाख का क्या हुआ?' तहव्वुर राणा को लेकर ये क्या बोले फारूक अब्दुल्ला