Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पहाड़ों पर जारी सेना का ऑपरेशन

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:55 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में स्थित छात्रू में जारी मुठभेड़ के तीसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षा बल ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें जैश कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं क्षेत्र में सुरक्षाबल ने अभी भी इस दुर्गम क्षेत्र में अभियान चलाया हुआ है। सेना जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    किश्तवाड़ मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण टीम, किश्तवाड़/ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में स्थित छात्रू में जारी मुठभेड़ के तीसरे दिन शुक्रवार को सुरक्षा बल ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें जैश कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि सेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं क्षेत्र में सुरक्षाबल ने अभी भी इस दुर्गम क्षेत्र में अभियान चलाया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फ से ढके क्षेत्र में सेना चला रही ऑपरेशन

    यह क्षेत्र अभी भी बर्फ से ढका है और कठिन चुनौतियों के बावजूद जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरा हुआ है। इस बीच, सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने सैनिकों की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सेना जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इस बीच, ऊधमपुर के जोफड़ के जंगलों में दो दिन पहले मुठभेड़ के बाद भाग निकले आतंकियों की तलाश और कठुआ की तरफ वाले रूट पर सुरक्षाबल का सघन तलाशी अभियान जारी रहा।

    बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ और डोडा में पिछले 10 माह से कई आंतकी पहाड़ों पर डेरा जमाए हुए थे। इन आंतकियों के हमलों में आठ जवान व वीडीजी सदस्य बलिदान हो चुके हैं। किश्तवाड़ के छात्रू इलाके में गत बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

    शुक्रवार को फिर मुठभेड़ शुरू हुई

    गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरे रखा। शुक्रवार को फिर मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान सुरक्षाबल ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। देर शाम फिर से फायरिंग आरंभ हो गई और इस दौरान दो अन्य आतंकियों को ढेर कर दिया।

    इस बीच, डोडा-रामबन-किश्तवाड़ रेंज के डीआइजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस के संयुक्त आपरेशन में अभी आपरेशन जारी है, उम्मीद है कि जल्द ही सभी आतंकियों का सफाया कर दिया जाएगा।

    मरने वाले आतंकियों में जैश का कमांडर भी

    सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मारा गए आतंकियों में जैश का पाकिस्तानी कमांडर सैफुल्लाह भी हो सकता है। शव बरामद होने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। सैफुल्लाह जुलाई 2024 में डोडा में सैन्य दल पर घात लगाकर हमले में शामिल रहा था। इस हमले में एक सैन्य अधिकारी और एक जवान बलिदान हो गया था।

    20 दिन से कठुआ, ऊधमपुर, किश्तवाड़ जिलों में पांच मुठभेड़

    सेना, सुरक्षाबल व जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले 20 दिन से जम्मू संभाग के जिलों में आतंकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई हैं। अब तक आतंकियों से पांच मुठभेड़ें हुई हैं। कठुआ जिले के हीरानगर में 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी बलिदान हुए थे।

    अखनूर में एलओसी पर घुसपैठ नाकाम, मुठभेड़ में सैनिक घायल

    जिला जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार शाम को सीमा पार से आतंकियों के घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम बनाते हुए सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

    हथियारों से लैस आतंकियों के दल ने घुसपैठ का प्रयास किया

    सूत्रों के अनुसार, एलओसी पर केरी बट्टल क्षेत्र में हथियारों से लैस आतंकियों के दल ने घुसपैठ का प्रयास किया। इसपर सतर्क जवानों ने उन्हें रोकते हुए ललकारा। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। इसी मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया।

    आतंकियों के दल में पाकिस्तानी सैनिक हो सकते है शामिल

    आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों के दल में पाकिस्तानी सेना की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वापस भाग गए। सेना ने केरी बट्टल व आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।