Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi Yatra पर मौसम का साया: लगातार 22वें दिन भी स्थगित रही यात्रा, जानें कब तक हो सकती है शुरू

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:02 PM (IST)

    भारी भूस्खलन और खराब मौसम के कारण माँ वैष्णो देवी की यात्रा 22 दिनों से स्थगित है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए श्राइन बोर्ड ने उनके लिए निशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों के लिए भवन परिसर की भव्य सजावट की जा रही है और यात्रा के जल्द सुचारू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    खराब मौसम के चलते मां वैष्णो देवी यात्रा 22वें दिन भी स्थगित

    राकेश शर्मा, जागरण, कटड़ा। मां वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित हुए 22 दिन हो गए हैं। श्रद्धालुओं को मौसम की खराब स्थिति के कारण यात्रा पर नहीं जाने दिया जा रहा है। श्राइन बोर्ड के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मंगलवार को मौसम खराब होने की वजह से श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है। कटड़ा में काउंटर नंबर दो में अंतर राज्य बस अड्डा स्थित अपने त्रिकूटा भवन परिसर में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

    आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे पवित्र शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष में मां वैष्णो देवी भवन परिसर की भव्य सजावट की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि शारदीय नवरात्रों में ही मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू होगी।

    यह भी पढ़ें- Kishtwar में बादल फटने की घटना के बाद की स्थिति: आज भी है अपनों का इंतजार नहीं टूटी है आस, एक विस्तृत रिपोर्ट

    भूस्खलन के बाद 26 अगस्त से स्थगित है यात्रा

    मां वैष्णो देवी की यात्रा जो बीते 26 अगस्त को भारी भूस्खलन के कारण स्थगित की गई थी वर्तमान में भी लगातार स्थगित है। वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित हुए 22 दिन हो चुके हैं पर अभी भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा को सुचारु करने को लेकर परेशानियां आ रही हैं। मौसम खलनायक बना हुआ है। अभी भी बारिश के दौरान यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ियों से लगातार कंकर पत्थर के साथ मिट्टी आदि गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

    अभी भी रूक-रूककर हो रही बारिश

    आज मंगलवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रा मार्ग पर कीचड़ आदि जमा हो गया है। मार्ग साफ करने को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सफाई कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं। दूसरी ओर श्राइन बोर्ड द्वारा पल-पल सभी मार्गों का आकलन किया जा रहा है।

    श्रद्धालुओं की सुरक्षा काे लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। सूत्रों की माने तो 22 सितंबर से पवित्र शारदीय नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि शारदीय नवरात्रों में ही मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू होगी। जिसको लेकर श्रद्धालुओं के साथ ही नगर का व्यापारी वर्ग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता पर संकट: आधे से अधिक सैंपल फेल, सरकार के लिए चुनौती

    परेशान न हो श्रद्धालुओं को दी जा रही निश्शुल्क सुविधा

    मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित होने की वजह से कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर श्राइन बोर्ड हर संभव सुविधा प्रदान कर रहा है। बोर्ड ने काउंटर नंबर दो अंतर राज्य बस अड्डा स्थित अपने त्रिकूटा भवन परिसर में श्रद्धालुओं के निशुल्क ठहरने व खान-पान की पूरी व्यवस्था की है। श्रद्धालु इसका लाभ उठा भी रहे हैं।

    इस समय भवन परिसर में 200 से अधिक श्रद्धालु रुके हुए हैं। जब तक मौसम में पूरी तरह से सुधार नहीं होता, सभी मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते तब तक यात्रा को शुरू नहीं किया जाएगा।

    शारदीय नवरात्र में भवन को सजाने के लिए पहुंचे

    आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे पवित्र शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष में समय पर मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही अर्थकुंवारी मंदिर परिसर, भैरव घाटी, प्रवेश द्वार दर्शनी डियोड़ी आदि की भव्य सजावट समय पर पूरी हो जिसको लेकर 300 से 400 के करीब कारीगर के साथ ही नाना प्रकार के देसी विदेशी फल फूल तथा भव्य मूर्तियां भवन परिसर में आना शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हथियार बरामद; कुलगाम में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

    भारत सहित कई विदेशों से पहुंचे हैं सजावट के फूल

    भारत के साथ ही श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, इंग्लैंड, कनाडा, इटली आदि देशों से विशेष रूप से सजावट के फूल मंगवाए गए हैं। बहुत जल्द भवन परिसर के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों की भव्य सजावट का काम शुरू हो जाएगा। पवित्र नवरात्रों में एक ओर जहां 40 से 45 के करीब ट्रक फूल लगाए जाते हैं तो वही 5 से 7 ट्रक नाना प्रकार के देसी विदेशी फल आदि भी लगाए जाते हैं।

    यह सभी सजावट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से अमरनाथ श्राइन बोर्ड श्राइन बोर्ड के सदस्य केके शर्मा द्वारा की जा रही है। सजावट को लेकर एक और जहां पूरे भवन परिसर में जगह-जगह विशाल पंडाल बनाए जाएंगे। वहीं विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां भी सुसज्जित की जाएगी।

    पवित्र व प्राचीन स्वर्ण युक्त गुफा प्रांगण के साथ ही कृत्रिम गुफाओं के प्रांगण को भव्य रूप से सजाया जाएगा। पवित्र शारदीय नवरात्रों में मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु अलौकिक छठा से रूबरू हो सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने से घाटी में सेब उद्योग को हो रहा नुकसान, इल्तिजा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से की मुलाकात