जम्मू में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हथियार बरामद; कुलगाम में आतंकी ठिकाना ध्वस्त
सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता पाई। जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ ने हथियार और गोलाबारूद बरामद किए जबकि सेना ने कुलगाम के काजीगुंड में आतंकियों के एक ठिकाने को नष्ट किया। बधवार इलाके में तलाशी के दौरान एक एके-47 राइफल और एक खाली मैगजीन बरामद हुई।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में जहां सीमा सुरक्षाबल ने हथियार व गोलाबारूद बरामद किए। वहीं सेना ने दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के काजीगुंड इलाके में आतंकवादियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू जिले में अनिया सेक्टर के बधवार इलाके में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। बीएसएफ दल द्वारा तलाशी अभियान के दौरान इलाके से एक एके-47 राइफल और एक खाली एके-47 मैगजीन समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने से घाटी में सेब उद्योग को हो रहा नुकसान, इल्तिजा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से की मुलाकात
हथियारों के मिलने के बाद जवानों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया परंतु आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि न देखे जाने के बाद अभियान को समाप्त कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि हथियारों की बरामदगी इलाके में संभावित आतंकवादी गतिविधियों का संकेत देती है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों केा सचेत कर दिया गया है। बीएसएफ जवानों को भी सीमा के साथ लगते इलाकों में गश्त बढ़ाने की हिदायत दे दी गई है।
इसी बीच सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके के चुरट गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
यह भी पढ़ें- अखनूर दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दोषी की सजा 12 से घटाकर 10 वर्ष, जुर्माना बढ़ाकर 1 लाख किया
अधिकारियों ने बताया कि 9 राष्ट्रीय राइफल्स, 18 बटालियन सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह कुलगाम के जवानों ने विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर यह अभियान चलाया था।
तलाशी के दौरान इलाके में एक ठिकाने का पता चला। फिलहाल आतंकी ठिकाने से कुछ सामग्री बरामद हुई है परंतु हथियार-गोलाबारूद मिलने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।