jammuTraffic Rules: चालक ने नहीं पहन रखी थी सीट बेल्ट, नीली बत्ती लगी सरकारी कार का कटा चालान
शहर के गांधीनगर इलाके में विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट रजनी शर्मा की ओर से लगाए गए नाके के दौरान नीली बत्ती लगे एक वाहन का चालान काटा गया। वाहन के अगले शीशे पर रखे बोर्ड पर जिला आयुक्त लिखा हुआ था। हालांकि वाहन स्टेट मोटर गेरेज का बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, जम्मू: शहर के गांधीनगर इलाके में विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट रजनी शर्मा की ओर से नाका लगाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान नीली बत्ती लगे एक वाहन का चालान काटा गया। वाहन के अगले शीशे पर बोर्ड रखा हुआ था, जिस पर जिला आयुक्त लिखा हुआ था।
हालांकि वाहन जिला आयुक्त जम्मू का नहीं, स्टेट मोटर गेरेज का बताया जा रहा है। मंगलवार को गांधीनगर ग्रीन बेल्ट में विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ नाका लगा कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान काटे जा रहे थे। इस दौरान सफेद रंग की एक कार नंबर जेके01एसी-2031 वहां से गुजरी। वाहन में कोई अधिकारी नहीं था। उसे चलाने वाले व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी।
यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir News: राजौरी आतंकी हमले के बाद अब सुरक्षाबलों की तैनाती और वीडीजी पर राजनीति
भविष्य में दोहराई गलती तो होगी सख्त कार्रवाई
नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर जैसे ही कार चालक पर पड़ी तो उन्होंने वाहन को रुकवा लिया। मजिस्ट्रेट ने चालक द्वारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनने पर उसका एक हजार रुपये का चालान काटा। चालक को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में वह फिर से बिना सीट बेल्ट लगाए सरकारी वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हादसों से बचने के लिए नियम पालन जरूरी
यातायात के अधिकारियों का कहना है कि सभी वाहन चालकों के यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाती है। कार्रवाई से बचने को नियम का पालन करें। इसमें लोगों का ही हित छिपा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।