Udhampur Weather: सर्दी ने हाथ पांव किए सुन्न, कोहरे ने दृश्यता कम कर धीमी की रफ्तार
कई दिनों से आसमान में छाए बादलों के बीच मंगलवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। मगर बाद दोपहर को सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया। वहीं मंगलवार को ऊधमपुर में काफी घना कोहरा छाया रहा।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता : कई दिनों से आसमान में छाए बादलों के बीच मंगलवार को दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। मगर बाद दोपहर को सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया। वहीं मंगलवार को ऊधमपुर में काफी घना कोहरा छाया रहा। जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को अपनी लाइटें जला कर वाहन चलाने पड़े।
हाथ पांव सुन्न करने वाली ठंड ने किया बेहाल
मौसम का मिजाज बदलने के बाद पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए हैं। आसमान में मंगलवार को बी बादल छाए रहे, मगर बादलों के बीच से दिन के समय में अच्छा धूप निकली। जिससे बाद दोपहर तक लोगों को सर्दी से राहत मिली रही। मगर बाद दोपहर को सूरज के मंद पड़ने के साथ ही शीतलहर ने अपना प्रभाव और प्रकोप फिर से दिखाना शुरु कर दिया। शाम से हाथ पांव सुन्न करने वाली ठंड ने लोगों को बेहाल करना शुरु कर दिया। जिससे बचने के लिए लोगों ने आग, अंगीठी, हीटर, ब्लोअर का सहारा लिया।
घने कोहरे से दृश्यता कम
वहीं, पिछले कई दिनों से सुबह के समय कोहरा भी पड़ रहा है। मगर अभी तक यह शहर के आसपास नदी नालों वाले इलाकों में कोहरे का प्रभाव अधिक दिख रहा था। मगर मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे ने ऊधमपुर शहर को अपनी आगोश में ले लिया। सुबह के समय तो कोहरा इतना घना था कि चंद मीटर से आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा। कोहरे के दौरान सर्दी भी काफी अधिक रही।
कोहरे से वाहन चालकों को हुई परेशानी
इसके साथ ही कोहरे के कारण दृष्यता बेहद कम होने के से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई। चालकों को वाहनों की लाइटें और हजार्ड लाइटें जलाने पड़े। सुबह साढ़े आठ बजे तक कोहरा छाया रहा। इससे बाद धीरे-धीरे कोहरे का प्रभाव कम हुआ। मगर नदी नालों के किनारे कोहरा सुबह दस बजे तक छाया रहा। मौसम विभाग ने बुधवार और वीरवार को वर्षा की संभावना जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।