Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu-Kashmir News: राजौरी और पुंछ में हिंदुओं के घरों पर पथराव, पुलिस ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 11:24 AM (IST)

    ढांगरी गांव में हिंदू परिवारों पर हुए दोहरे आतंकी हमले के करीब एक सप्ताह बाद हिंदुओं के घरों पर पत्थर बरसाए गए। घटना राजौरी के डन्नीधार और पुंछ जिले के भेंज गांव में हुई। अज्ञात लोगों ने दोनों गांव में देर रात हिंदूओं के घरों के दरवाजे जोर-जोर से खटखटाए।

    Hero Image
    राजौरी और पुंछ में हिंदुओं के घरों पर पथराव

    राजौरी/पुंछ, जागरण संवाददाता : राजौरी के ढांगरी गांव में हिंदू परिवारों पर हुए दोहरे आतंकी हमले के करीब एक सप्ताह बाद हिंदुओं के घरों पर पत्थर बरसाए गए। घटना राजौरी के डन्नीधार और पुंछ जिले के भेंज गांव में हुई। अज्ञात लोगों ने दोनों गांव में देर रात हिंदू परिवारों के घरों के दरवाजे जोर-जोर से खटखटाए। पथराव से दो घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इन घटनाओं से दोनों गांव में दहशत का माहौल है। आशंका है कि शरारती तत्व व दहशतगर्द सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में हिंदुओं के हैं 30 घर

    इस बीच, राजौरी के मुरादपुर में संदिग्ध दिखने पर ग्रामीण ने गोलियां चलाई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने डन्नीधार और भेंज गांव के अलावा मुरादपुर में तलाशी अभियान छेड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, पुंछ शहर से तीन किलोमीटर दूर जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेंच गांव में हिंदुओं के करीब 30 घर हैं और मुस्लिमों के लगभग 150 घर हैं। रविवार देर रात 12 बजे साहिल बाली व विनोद बाली के घरों के पहले दरवाजे और खिड़कियां खटखटाई गईं। दोनों घर के लोग कुछ समझ पाते घरों पर पथराव शुरू हो गया, जिससे शीशे टूट गए। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसएचओ पुंछ रंजीत राव ने तत्काल कार्रवाई की।

    पुलिस बल ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन 

    प्रशासन ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस को तुरंत गांव के लिए रवाना कर दिया। रातभर गांव में जवान गश्त करते रहे। सोमवार सुबह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भेंच गांव पहुंचे। उन्होंने हिंदू परिवारों को भरोसा दिलाया कि वे डरें नहीं, सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं, हिंदू परिवारों ने क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की। वहीं, भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रदीप शर्मा और बजरंग दल के निशु गुप्ता गांव पहुंचे और आश्वासन दिया कि इस मामले को उप राज्यपाल तक पहुंचाएंगे।

    मुरादपुर में चली गोलियां

    राजौरी के मुरादपुर क्षेत्र में सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ संदिग्ध देखे गए। इसपर गांव के एक व्यक्ति ने शिकार करने वाली बंदूक से दो गोलियां हवा में चला दीं। इससे गांव वाले सतर्क हो गए, लेकिन संदिग्ध कहीं लापता हो गए। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद से गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    डन्नीधार गांव में भी पथराव

    राजौरी के डन्नीधार क्षेत्र में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे कौशल कुमार व उनके साथ घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके और बाद में बाहर से कमरे में कुंडी लगाकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस की टीम को मौके पर रवाना कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।