Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू शहर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, नशे के गढ़ राजीव नगर से 264 ग्राम हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 02:01 PM (IST)

    जम्मू पुलिस ने राजीव नगर में 279 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की है जिसका बाजार मूल्य लाखों में है। इस मामले में पंजाब के एक व्यक्ति और राजीव नगर के एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी अजय शर्मा ने बताया कि राजीव नगर नशे का अड्डा बन गया था जहाँ से पिछले एक साल में 35 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

    Hero Image
    पुलिस ने नशामुक्त जम्मू का लक्ष्य रखा है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजीव नगर क्षेत्र में 279 ग्राम हेरोइन की भारी खेप पकड़ी है। पकड़ी गई खेप का अंतर राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लाखों रुपये में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में पंजाब निवासी एक व्यक्ति के अलावा राजीव नगर से दंपति को हिरासत में लिया है। यह जानकारी एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा ने सोमवार को त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

    एसपी सिटी अजय शर्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से जम्मू में मादक पदार्थों की गतिविधियां बढ़ रही हैं और राजीव नगर क्षेत्र नशे का कुख्यात अड्डा बन चुका है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अब इंसान को अपने सबसे वफादार साथी से ही लग रहा डर, लगातार बढ़ रही हैं कुत्तों के हमलों की संख्या

    हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्धों के नशा करने के वीडियो वायरल हुए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया।

    अजय शर्मा ने जानकारी दी कि बीते शनिवार रविवार की रात को त्रिकुटा नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थ लेकर घूम रहा है।

    इस पर पुलिस थाना त्रिकुटा नगर और पुलिस पोस्ट नरवाल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी विशाल निवासी लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया और उसके पास से 264 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ बरामद की।

    आगे की जांच में राजीव नगर निवासी गोगी और उसकी पत्नी रीमा को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में जल सुरक्षा के लिए 15 दिनों का व्यापक अभियान, सरकार की पहल से 2205 जलापूर्ति योजनाएं बहाल

    पिछले एक वर्ष का रिकार्ड

    एसपी साउथ ने बताया कि एसडीपीओ ईस्ट के अधिकार क्षेत्र में बीते एक वर्ष के दौरान 31 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए हैं और सिर्फ राजीव नगर क्षेत्र से 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बागे बाहू और त्रिकुटा नगर पुलिस स्टेशनों ने संयुक्त रूप से करोड़ों रुपये की हेरोइन जब्त की है और पिछले एक वर्ष में करीब 220 आरोपियों को प्रीवेंटीव कस्टडी में लिया है।

    इंटरनेट मीडिया पर अफवाहों पर चेतावनी

    अजय शर्मा ने इस दौरान इंटरनेट मीडिया पर गुमराह वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनमें यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस पूरी निष्ठा से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक नशामुक्त जम्मू का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रभारी का भाजपा पर निशाना, 'वोट चोरी के माध्यम से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश करती है भाजपा'