Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप निकलते ही जिंदगी को पटरी पर लाने की जद्दोजहद, एक बार फिर घरों की साफ-सफाई में जुटे लोग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:54 PM (IST)

    जम्मू में कई दिनों बाद धूप खिलने से बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली। वे घरों की सफाई में जुट गए ताकि जीवन को फिर से सामान्य किया जा सके। पीरखोह में आठ दिनों बाद जिंदगी सामान्य होने लगी है। नगर निगम ने मलबा हटाया और जलापूर्ति शुरू हुई। लोगों ने बताया कि बारिश से बहुत नुकसान हुआ है प्रशासन से राहत की उम्मीद है।

    Hero Image
    आठ दिन बाद पानी मिला, लेकिन वह पीने लायक नहीं था।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। कई दिनों बाद वीरवार को खिली धूप जम्मू वासियों के लिए राहत लेकर आई। बाढ़ प्रभावित परिवारों की जान में जान आई। वे घरों की साफ-सफाई में जुट गए ताकि जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार सुबह मौसम साफ होते ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग घरों में गीले हुए सामान, कपड़ों को बाहर निकालने में जुट गए। बर्तनों, सामान को साफ करते हुए इन्हें घरों की छतों, आंगन में रखकर सूखाया।

    विगत दिवस पर मुसलधार बारिश के चलते लोग सकते में आ गए थे। करीब आठ दिनों बाद अब जाकर पीरखोह में जिंदगी सामान्य होने लगी है।

    यह भी पढ़ें- दक्षिणी कश्मीर में स्थिति चिंताजनक, बाढ़ जैसे हालात, सैंकड़ों इलाके जलमग्न, हजारों लोग फंसे

    नगर निगम की मशीनरी और कर्मचारियों ने गलियों, खाली स्थानों से मलबे को हटाया है तो वहीं जलापूर्ति भी होना शुरू हुई है। पीरखोह निवासी अनुराधा देवी, तोषी, विजय कुमार ने बताया कि पिछले आठ दिनों से पूरा मुहल्ला ही परेशान था। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। प्रशासन और नगर निगम की मशीनरी भी काम में जुटी रही।

    आज धूप निकली तो सभी लोग घरों की साफ-सफाई में जुट गए। काफी हद तक मुहल्ले साफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आसमान से आफत बरसी थी। बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है। उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन की तरफ से कोई राहत मिलेगी।

    घरों का अधिकतर सामान बर्बाद हो चुका है। जो बचा है, उसे बचाने के लिए मौसम साफ होने पर प्रयास किए हैं। लोग अभी भी राम मंदिर, देवी द्वारा मंदिर में ठहरे हुए थे। अब मौसम साफ होने पर घरों में लौट कर कामकाज में जुटे हैं ताकि जिंदगी दोबारा पहले जैसे चल पड़े।

    यह भी पढ़ें- चार माह पहले सूखे की मार से त्रस्त जम्मू-कश्मीर आज बारिश-बाढ़ से उपजे हालात से जूझ रहा, विशेषज्ञों ने बताई यह वजह

    आठ दिन बाद मिला पानी

    पीरखोह में बुधवार शाम को आठ दिन बाद पानी आया तो जरूर लेकिन यह पीने लायक नहीं था। वीरवार सुबह लोगों ने इस पानी से गीले हुए कपड़ों, बिस्तरों को साफ कर सुखाना शुरू किया।

    मंगलवार, 26 अगस्त से पीरखोह में जलापूर्ति ठप है और विभिन्न संस्थाएं, प्रशासन की तरफ से यहां पानी की बोतले, कुछ स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति करवाई जा रही है। लोग नलकों से स्वच्छ पानी मिलने की आस लगाकर इंतजार कर रहे हैं ताकि दोबारा जीवन सामान्य हो सके। 

    यह भी पढ़ें- उमर को प्रदेश में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्र से मुआवजे की दरकार, बोले- GST सुधारों से राजस्व आय होगी कम

    comedy show banner
    comedy show banner