दक्षिणी कश्मीर में स्थिति चिंताजनक, बाढ़ जैसे हालात, सैंकड़ों इलाके जलमग्न, हजारों लोग फंसे
दक्षिण कश्मीर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिससे कई गाँव जलमग्न हो गए हैं और बुनियादी ढाँचे को नुकसान पहुँचा है। पुलवामा में रोमशी नाले के उफान से कई गाँव डूब गए जिससे लोगों के घरों और खेतों को भारी नुकसान हुआ है। अवंतीपोरा में रास्ता धंसने से यातायात प्रभावित हुआ है। अनंतनाग और कुलगाम में भी निचले इलाके जलमग्न हैं।

जागरण संवाददाता,श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में लगातार बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, गांव जलमग्न हो गए हैं, बुनियादी ढाँचे को नुकसान पहुँचा है और हज़ारों लोग फंस गए हैं। युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिए गए हैं।
पुलवामा ज़िले में, उफनते रोमशी नाले ने अपने किनारे तोड़ दिए हैं, जिससे गुंडीपोरा, हसनवानी, उरीबाग और बादीबाग गाँव जलमग्न हो गए हैं। निवासियों ने बताया कि बारिश व उफान पर बने हुए स्थानीय नदी नालों का पानी घरों में घुस गया है, भंडारित अनाज को नुकसान पहुंचा है। धान के खेत और सेब के बाग नष्ट हो गए हैं।
गुंडीपोरा निवासी अब्दुल रशीद ने कहा, हर बार जब रोमशी नाला उफान पर होता है, तो हमारे गांवों को भारी नुकसान होता है। हम प्रशासन से इसके मूल मार्ग को बहाल करने का आग्रह करते हैं।अवंतीपोरा में चंद्रीगाम पुल तक पहुंचने वाला रास्ता धंसने से स्थिति और बिगड़ गई, जिससे उसे बंद करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- चार माह पहले सूखे की मार से त्रस्त जम्मू-कश्मीर आज बारिश-बाढ़ से उपजे हालात से जूझ रहा, विशेषज्ञों ने बताई यह वजह
मरम्मत पूरी होने तक यातायात को चंद्रीगाम-अमलार-बरगाम-नूरपोरा मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इस बीच, अवंतीपोरा के कैहगाम में भारी जलभराव हो गया जिससे निवासी अपने घरों में फँस गए।
अनंतनाग जिले में, ब्रेंगी नाले के उफान ने कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया जिनमें बीडीओ कार्यालय, सौतुल-अवलिया दारुल उलूम और इदारा तहकीकात जैसे कार्यालय और संस्थान शामिल हैं।
शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियाँ स्थगित कर दी गईं। किसानों ने चिंता जताई है कि अगर बारिश जारी रही तो धान के खेतों और बागों को भारी नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें- उमर को प्रदेश में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्र से मुआवजे की दरकार, बोले- GST सुधारों से राजस्व आय होगी कम
कुलगाम में खासकर खुडवानी-कैमोह में ऐसे ही हालात देखे गए, जहाँ पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों के कारण सिडको लस्सीपोरा सहित कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।