Jammu News: जम्मू-पुंछ हाईवे पर सुंगल में बन रही टनल खत्म कर देगी तीखे मोड़
जम्मू-पुंछ हाईवे पर सुंगल में बन रही टनल खत्म कर देगी तीखे मोड़ फोटो सहित -केनेडी से रमिनी मंखिया गोदन तक इस सड़क में कई तीखे मोड़ अक्सर बनते थे हादसों की वजह -सुंगल में 2.79 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण होने पर कम हो जाएगी 10 किलोमीटर की दूरी

अखनूर, संवाद सहयोगी: जम्मू-पुंछ हाईवे को फोरलेन करने के लिए जोरों पर काम चल रहा है। चिनैनी-नाशरी टनल की तर्ज पर इस हाईवे पर चौकी चौरा के सुंगल इलाके में करीब 2.79 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इस टनल के तैयार होने पर इस सड़क में पड़ने वाले कई तीखे मोड़ खत्म हो जाएंगे, जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
475 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान
इतना ही नहीं, सड़क बनन से करीब दस किलोमीटर दूरी भी कम हो जाएगी। इस पर करीब 475 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की देखरेख में सुंगल इलाके में बन रही टनल के लिए दोनों छोर से खुदाई का कार्य चल रहा है। पिछले दिनों बीआरओ के महानिदेशक राजीव चौघरी ने यहां का दौरा कर टनल निर्माण के लिए चल रहे काम का निरीक्षण किया था। यह टनल अखनूर-सुंदरबनी रोड पर पड़ने वाले पहाड़ी गांव केनेडी से रमिनी मंखिया गोदन तक निकाली जा रही है।
तीन साल में बनेगी टनल
इस टनल को बनाने के लिए तीन साल की अवधि तय की गई है, लेकिन जिस तरह से इसका काम चल रहा है, वैसे में अनुमान जताया जा रहा है कि इसका काम दो वर्ष में पूरा हो सकता है। जम्मू-पुंछ हाईवे पर अधिकतर पहाड़ी इलाके आते हैं। केनेडी से रमिनी मंखिया गोदन तक इस सड़क में कई तीखे मोड़ अक्सर हादसों की वजह बनते रहे हैं। इससे समय भी ज्यादा लगता है। टनल बनने के बाद तीखे मोड़ खत्म हो जाएंगे, जिससे हादसों की आशंका भी कम हो जाएगी और सफर में समय भी बचेगा।
पुंछ और जम्मू तक आने-जाने में होगी सुविधा
इस टनल के बनने पर चौकी चौरा, तुंगी मोड़, कई बाजार जगह एक तरफ हो जाएंगे। स्थानीय ग्रामीण रोशनलाल और मंगल दास ने बताया जम्मू-पुंछ हाईवे फोरलेन बनने और चौकी चौरा के सुंगल में टनल बनने से लोगों को पुंछ और जम्मू तक आने-जाने में बड़ी सुविधा हो जाएगी। इसलिए लोग बड़ी बेसब्री से इस सड़क और टनल का निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।