Jammu के नगरोटा में प्राइवेट मिनी बस पलटने से 26 स्कूली बच्चे हुए घायल, हालत गंभीर
नगरोटा के खेरी डडेयाल इलाके में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार 26 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में से सात को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : नगरोटा के खेरी डडेयाल इलाके में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार 26 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में से सात को उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। इनमें पांच वर्षीय बच्ची अवनी शर्मा पुत्री सुभाष चंद्र निवासी शीबा नगरोटा की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल बच्चे नगरोटा के पंगाली इलाके में स्थित जय दुर्गा पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। वे सभी एक प्राइवेट मिनी बस (जेके 02 एस-7741) में सवार होकर स्कूल आया जाया करते थे। वीरवार को भी वे उसी मिनी बस में सवार होकर स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। पंगाली से वापस शीबा की ओर जाते हुए मिनी बस खेरी डडेयाल के पास पलट गई।
जगटी अस्पताल में तल रहा बच्चों का इलाज
पुलिस के अनुसार मिनी बस में उस समय 26 बच्चे सवार थे, जिन्हें उपचार के लिए जगटी अस्पताल ले जाया गया। वहां से नगरोटा के शीबा गांव के रहने वाले सात बच्चों नासिर हुसैन (9) पुत्र मुराद अली, आसिफ खान (13) पुत्र लाल खान, सोनिया (12) पुत्री नसीब अली, विकास (10) पुत्र गोपाल दास, ताहिर (4) पुत्र बिल्लु, अवनी शर्मा (5) पुत्री सुभाष चंद्र और अभिषेक (10) पुत्र सुभाष चंद्र को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस संदर्भ में चालक के खिलाफ भी लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।
खेरी डडेयाल में पलटी स्कूली बच्चों की मिनी बस
नगरोटा के जगटी अस्पताल में इन बच्चों का चल रहा उपचार जीएमसी रेफर किए गए गंभीर रूप से घायल बच्चों के अलावा 19 बच्चों का नगरोटा के जगटी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसमें मनवी राजपूत, अनश, रोहित कुमार (8), दविंश कुमार (7) आसिया मूसर (5), हसीन कौसर, माही शर्मा (5), असद खान, तानिया देवी, तनिष्क डोगरा (8), यशपाल (12), माहिर चौधरी (4), सफिया (5), साहिर अली (5), शब्बीर अली (10), आतिश चौधरी, नरगिस बीबी (7), चरणदेव सिंह (7) और रुबिया चौधरी शामिल हैं।
जीएमसी अस्पताल में भर्ती छह बच्चों की हालत स्थिर
मिनी बस हादसे के बारे में जैसे ही घायल बच्चों के परिवार वालों को पता चला तो वे अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। वे अपने बच्चों की स्थिति को लेकर चिंतित थे। जीएमसी अस्पताल में भर्ती बच्चों का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि एक बच्ची की हालत गंभीर है, जबकि बाकी छह बच्चों की हालत स्थिर है। जीएमसी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्चों के पहुंचने के बाद उनका तुरंत उपचार शुरू किया गया। उपचार के बाद बच्चों को डॉक्टर ने निगरानी में रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।