Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में मिला सरकारी आवास भी किया खाली, सरकार ने दिया था नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 11:13 AM (IST)

    पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में मिले सरकारी आवास को खाली कर दिया है। जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही महबूबा और सात अन्य पूर्व विधायकों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया था।

    Hero Image
    महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में मिला सरकारी आवास भी किया खाली

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में मिले सरकारी आवास को खाली कर दिया है। जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले ही महबूबा और सात अन्य पूर्व विधायकों को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया था। पीडीपी अध्यक्ष ने वीरवार की सुबह सरकारी आवास से अपना सारा सामान निकाल लिया। सरकारी आवास खाली करने से पहले महबूबा ने संबंधित किराया व अन्य बकाये का भी भुगतान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के लिहाज से वर्तमान आवास सही नहीं 

    अधिकारियों के अनुसार महबूबा मुफ्ती अपनी बहन के घर पर चली गई हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां उनके वर्तमान आवास को सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं मान रही है। इससे पहले महबूबा ने श्रीनगर स्थित गुपकार में मिले सरकारी आवास को भी खाली कर दिया था। इस आवास को भी सरकार ने खाली करने का नोटिस जारी किया था।

    यह भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर पुलिस वन नेशन वन चालान सिस्टम का हिस्सा बना, प्रदेश भर में 100 प्रतिशत ई चालान सिस्टम लागू किया

    यह भी पढ़ें - Jammu Kashmir : नेशनल कांफ्रेंस को बड़ा झटका, जम्मू प्रांतीय इकाई के उपाध्यक्ष बंटी-सचिव पिंकी भाजपा में शामिल