जम्मू-कश्मीर में अभी थमी नहीं है बरसात, शुक्रवार को भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने शुक्रवार तक बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू संभाग के कई जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है जिसके चलते एडवाइजरी जारी की गई है। नदी-नालों में जल स्तर बढ़ने भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है। लोगों को सतर्क रहने नदी-नालों से दूरी बनाए रखने और पहाड़ी इलाकों में यात्रा न करने की सलाह दी।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अभी भी बारिश से नदी-नालों में उफान का खतरा कम नहीं हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (एमईटी) ने शुक्रवार तक प्रदेश में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने जम्मू संभाग में कई इलाकों में भारी बारिश व कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी देते हुए आम लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया है।
इसी संभावना को देखते हुए जम्मू, कठुआ, राजौरी, रियासी, रामबन, उधमपुर और पुंछ सहित कई जिलों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। विभाग ने यह स्पष्ट किया कि बारिश की वजह से अचानक बाढ़, भूस्खलन और नदियों व नालों में जल स्तर बढ़ने का खतरा अभी बना हुआ है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मजबूत मानसूनी गतिविधियों के कारण ही मौसम का यह रुख बना हुआ है। यह स्थिति अगले 24 से 48 घंटों तक बने रहने की उम्मीद है। कई स्थानों पर खासकर शाम के समय, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने संवेदनशील जिलों में पीले से नारंगी रंग का अलर्ट जारी किया है और लोगों को भूस्खलन संभावित मार्गों, खासकर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग सहित अन्य पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Kathua: बरसात में कटकर रह जाते हैं डिंगा अम्ब बी पंचायत के आधा दर्जन गांव, ऐसे हर दिन जान जोखिम में डाल रहे लोग
सलाह में निचले इलाकों में अचानक जलभराव, कृषि कार्यों में व्यवधान और संवेदनशील क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को नुकसान के खतरे को भी जताया गया है। नालों और नदी तटों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में जल निकासी का प्रबंधन करें और मौसम में सुधार होने तक किसी भी प्रकार की बुआई या पौधरोपण गतिविधियों को स्थगित कर दें।
उन्होंने बताया कि वीरवार को श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में दिन भर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। इससे लोगाें को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर बाढ़ और यातायात जाम की चिंता भी बनी रही। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए आपातकालीन टीमों को पहले से ही तैयार रखा गया है।
मौसम विभाग ने जनता से मौसम से संबंधित समाचारों-एडवाइजरी का नियमित रूप से पालन करने और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। लोगों से यह भी कहा गया है कि वे भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में न निकलें और पानी के तेज बहाव के दौरान पुलों पर खड़ा होने या फिर उन्हें पार करने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।