Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua: बरसात में कटकर रह जाते हैं डिंगा अम्ब बी पंचायत के आधा दर्जन गांव, ऐसे हर दिन जान जोखिम में डाल रहे लोग

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:19 PM (IST)

    कठुआ जिले के डिंगा अंब बी पंचायत के कई गांव आज भी सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। तरनाह नाले पर पुल न होने से बरसात में लोगों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने चुनाव और ब्लॉक दिवस की बैठकों में कई बार मांग उठाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

    Hero Image
    ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी पुल नहीं बना, तो वे आंदोलन करेंगे।

    संवाद सहयोगी, जागरण, हीरानगर। कठुआ जिला में पिछले कुछ सालों में सड़कों और पुलों के निर्माण को लेकर भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है।

    डिंगा अंब बी पंचायत के साथ लगते 5-6 गांव आज भी ऐसे हालात में है, जहां सड़क पुल जैसी बुनियादी सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंची है। खासकर तरनाह नाले पर कमेरी में पुल नहीं होने से समस्या गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के दिनों में जब लगातार वर्षा होती है तो जन जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और लोगों को जान जोखिम में डालकर कर नाला पार करना पड़ता है। केई बार बच्चे स्कूलों में नहीं जा पाते और बीमार लोगों को भी अस्पतालों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: बिजली निगम के कर्मचारियों-अधिकारियों को अपने घर लगाना होगा सोलर प्रोजेक्ट, सरकार ने जारी किया यह फरमान

    हालांकि चुनाव के समय और ब्लाक दिवस की बैठकों में क्षेत्र के लोग तरनाह नाले पर पुल और सड़क सुविधा की मांग करते रहे हैं, लेकिन आज तक उन की लंबित मांग पूरी नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि तरनाह नाले पर पुल बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सकती है।

    अगर सरकार ने इस बार भी तरनाह नाले पर पुल का निर्माण नहीं करवाया तो फिर क्षेत्र के लोग अपनी जायज मांग को लेकर संघर्ष तेज कर देंगे।

    क्या कहते हैं लोग: 

    तरनाह नाले के पार पड़ते डिंगा अंब बी और दर्जन के करीब अन्य गांव पुल, सड़क सुविधा नहीं मिलने की वजह से पिछड़े हुए हैं। एक सड़क का निर्माण कार्य पिछले कई सालों से अधर में लटका हुआ है और तरनाह नाले पर भी पुल नहीं बना। जिस से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। ब्लाक दिवस और चुनाव के समय भी कई बार मुद्दा उठाया गया लेकिन लोगों की मुख्य मांग पूरी नहीं हुई। लोगों को आज भी बरसात में जानजोखिम में डाल कर नाला पार करना पड़ता है। - सुरेन्द्र कुमार वर्मा पूर्व सरपंच डिंगा अंब बी।

    डिंगा अंब बी पंचायत के कमेरी में तरनाह नाले पर पुल न होने की वजह से गांव पिछड़े हुए हुए हैं। सड़क पुल की सुविधा नहीं मिल रही। वर्षा के दौरान नाले में बाढ़ आने पर लोगों को कई घंटे बैठना पड़ता है।केई बार बच्चे स्कूलों में नहीं जा पाते। चुनाव के दौरान तो राजनीतिक दल बादा करते हैं। लेकिन बाद में कोई सुध नहीं लेता। सरकार को पुल निर्माण के साथ सड़क को भी पक्का करवाना चाहिए। - संजय सिंह, स्थानीय निवासी।

    डिंगा अंब बी पंचायत में कमेरी स्थित तरनाह नाले में पुल नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को जान हथेली में रख कर नाला पार करना पड़ता है।जल स्तर बढ़ने पर बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित होती है,बिमार लोगों का उपचार भी नहीं हो पाता। जहां तक कि रात के समय रोगियों को चारपाई पर बैठा कर नाला पार करवा कर अस्पतालों में पहुंचाना पड़ता है।मूल भूत सुविधाएं नहीं मिलने से समाजिक आर्थिक तौर पर भी लोग पिछड़े हुए हैं। सरकार को लोगों की लंबित मांगों को पूरा करना चाहिए। नरेश कुमार, निवासी दसानू।

    यह भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2025: पाकिस्तान की गोलाबारी के बीच छह सैनिकों को सुरक्षित निकाल लाए थे रैंबो, न भूलेगा देश इन बलिदानियों को

    क्या कहते हैं अधिकारी

    डिंगा अंब बी क्षेत्र में तरनाह नाले पर पुल के लिए कोई प्रपोजल गया है या नहीं इस बारे में वह संबंधित विभागों के अधिकारियों से पता करेंगे और स्वयं भी क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। - फुलैल सिंह, एसडीएम हीरानगर