Jammu Kashmir के होनहार क्रिकेटर युद्धवीर को मिला ईनाम, BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चयन, जानिए अब तक का सफर
जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर युद्धवीर सिंह चाढ़क को बीसीसीआई ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को परेशान किया जिसमें रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल है। युद्धवीर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मेहनत करेंगे।

जागरण संवाददाता, जम्मू। प्रदेश के होनहार क्रिकेटर और आइपीएल खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चाढ़क को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने उनका चयन सेंटर आफ एक्सीलेंस के लिए किया है। युद्धवीर अगर सेंटर आफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षकों की देखरेख में अपना शत प्रतिशत परिणाम देने में सफल रहे तो उनका टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का सपना साकार होगा।
कुछ सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज और आलराउंडर युद्धवीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि 2025-26 के घरेलू सीजन के लिए बीसीसीआइ के सेंटर आफ एक्सीलेंस (सीओई) हाई परफार्मेंस मानिटरिंग कार्यक्रम में उनका चयन किया गया है। युद्धवीर सिंह चाढ़क ने पिछले सीजन में लगातार अच्छा किया।
उन्होंने दोनों पारियों में गेंदबाजी से कहर बरपाया। पहली पारी में युद्धवीर ने स्टीक गेंदबाजी की और श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी और मोहित अवस्थी जैसे मुंबई के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। युद्धवीर ने 8.2 ओवर में दो मेडन ओवर डालकर कुल 31 रन देकर 3.7 के औसत से 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें- जम्मू शहर को अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप-10 में लाने की कवायद, नगर निगम ने अपनाई यह रणनीति
अगले मुकाबले में युद्धवीर ने अपना दबदबा जारी रखा और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा विकेट लिया, जो मैच को अपने पक्ष में लेने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने जायसवाल और तनुश कोटियन के विकेट लेकर मुंबई की लय को तोड़ दिया। दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर में एक मेडन ओवर की मदद से 64 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
बीसीसीआइ के एलीट कार्यक्रम में शामिल होना गर्व की बात
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की उपसमिति के सदस्य सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा कि युद्धवीर का बीसीसीआइ के एलीट कार्यक्रम में शामिल होना केंद्र शासित प्रदेश के पूरे क्रिकेट समुदाय के लिए गर्व की बात है। यह इस क्षेत्र में क्रिकेट प्रतिभाओं के निरंतर विकास की भी पुष्टि करता है और जेकेसीए के विकासात्मक प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर फल-फूल रहे हैं।
क्रिकेट जगत युद्धवीर सिंह चाढ़क को इस रोमांचक यात्रा में निरंतर सफलता की कामना करता है। हमारे गतिशील तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को उनके चयन पर बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को गौरवान्वित करता रहेगा। अब खेल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में युद्धवीर को अपने क्रिकेट कौशल को निखारने और शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए दावा पेश करने का भरपूर अवसर मिलेगा।
टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए करूंगा मेहनत
युद्धवीर सिंह चाढ़क ने सेंटर आफ एक्सीलेंस में चयन होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि हरेक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करे। मैं भी बचपन से ही यह सपना देखकर पला-बढ़ा हुआ। मैं सेंटर आफ एक्सीलेंस में अपने प्रशिक्षकों से जितना होगा उतना ज्ञान अर्जित कर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करुंगा।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: आइएसआइ का मीरवाइज को फरमान, मुख्यधारा में लौट रहे नेताओं का करें बहिष्कार अन्यथा...
युद्धवीर सिंह चाढ़क का आइपीएल में अब तक का सफर
तीन सितंबर, 1997 को जम्मू में जन्मे युद्धवीर सिंह चाढ़क दाहिने हाथ के बल्लेबाज और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह जम्मू क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते रहे हैं। युद्धवीर का परिवार राजौरी जिले के कोटरंका का रहने वाला है। करीब 10 वर्ष पहले परिवार जम्मू के बनतालाब में शिफ्ट हुआ। इससे पहले युद्धवीर राजौरी के इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से भी खेलते थे।
उन्हें हैदराबाद की ओर से वर्ष 2019 में रणजी मुकाबले में भी खेलने का मौका मिला, लेकिन फिर वह गृह राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए लौटे। युद्धवीर ने बताया कि 19 वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अंडर-19, अंडर-23 हैदराबाद और रणजी का सफर हैदराबाद से शुरू किया। मुश्ताक अली टी-20 खेलने का भी मौका मिला। उनके पिता धर्म सिंह चाढ़क राजस्व विभाग में कार्यरत हैं व मां लीला देवी गृहिणी हैं। युद्धवीर सिंह की पांच बड़ी बहनें हैं। वह परिवार में सबसे छोटे हैं।
2021 में मुम्बई इंडियंस ने युद्धवीर को अपने साथ जोड़ा
आइपीएल में उनका सफर वर्ष 2021 में शुरू हुआ, जब उन्हें मुम्बई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में साइन किया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ उन्होंने आइपीएल में पदार्पण किया और पहले मैच में दो विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। 2025 के सीजन से पहले राजस्थान रायल्स ने युद्धवीर को 35 लाख में खरीदा था। अब तक उन्होंने तीन सीजन में सात आइपीएल मैचों में हिस्सा लिया है। वर्ष 2023 में तीन, 2024 में दो और वर्ष 2025 सीजन में दो मुकाबलों का हिस्सा लिया और चार विकेट लिए हैं। आइपीएल में प्रदेश की ओर से मिथुन मन्हास, परवेज रसूल, मंजूर डार, रसिख सलाम, अब्दुल समद और युद्धवीर सिंह चाढ़क खेल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।