जम्मू में बाढ़ के कारणों की जांच: नगर निगम कमिश्नर ने किया नालों का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
जम्मू नगर निगम के कमिश्नर डा. देवांश यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जलभराव की समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने नाले के चौड़ीकरण और दीवारों को मजबूत करने के निर्देश दिए। निगम ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्टरों और बैनरों के खिलाफ एंटी-डिफेसमेंट ड्राइव शुरू करने का भी फैसला किया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों की समस्याओं को देखते हुए जम्मू नगर निगम के कमिश्नर डा. देवांश यादव ने मंगलवार को वार्ड 56 गंगयाल-बब्लियाना और आसपास के क्षेत्रों का विस्तृत दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से होकर गुजरने वाले मुख्य नाले का निरीक्षण किया, जिसे जलभराव की प्रमुख वजह माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष बरसात के मौसम में नाले का पानी उफान पर आ जाता है, जिससे 200 से अधिक घरों में पानी घुस जाता है।
इसके कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है और परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ता है। लोगों ने कहा कि नाले की दीवारों की कम ऊंचाई और किनारों पर हुए अतिक्रमण इसके मुख्य कारण हैं।
यह भी पढ़ें- लद्दाख के विकास की नई कहानी: LG Kavinder ने महाराष्ट्र, राजस्थान के लोगों को दिया चांद की धरती पर आने का निमंत्रण
भारी बरसात में गलियों में कई फीट तक पानी भर जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और बुजुर्गों व बच्चों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद डा. यादव ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम इस लंबे समय से लंबित मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने इंजीनियरिंग स्टाफ को निर्देश दिए कि नाले का शीघ्र डिमार्केशन किया जाए, ताकि चौड़ीकरण और दीवारों की मजबूती का काम जल्द शुरू किया जा सके। कमिश्नर ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे नाले पर किए गए अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाएं। उन्होंने स्वास्थ्य और सफाई शाखा के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में सफाई व एंटी-वाटरलागिंग गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में तेल को लेकर हाहाकार, पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लगी लंबी कतारें, खत्म होने की कगार पर स्टॉक
पोस्टरों को स्वयं हटाएं वरना होगी कार्रवाई
जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सरकारी एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्टरों, बैनरों और विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए विशेष एंटी-डिफेसमेंट ड्राइव शुरू करने का निर्णय लिया है। शहर की सार्वजनिक दीवारें, इमारतें व खंभे लगातार पोस्टरबाजी और विज्ञापन चिपकाने से खराब हो रहे हैं, ऐसे में निगम ने इन पोस्टर व विज्ञापन को चिपकाने वाले लोगों, कंपनियों को स्वयं इन्हीं हटाने को कहा है।
ऐसा ना करने वालों के विरुद्ध निगम जम्मू-कश्मीर पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई कर रही है। जम्मू नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत नगर निगम की विशेष टीमें निर्धारित तिथियों पर अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करेंगी और अवैध पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स को हटाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।