कश्मीर में तेल को लेकर हाहाकार, पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लगी लंबी कतारें, खत्म होने की कगार पर स्टॉक
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद होने से घाटी में ईंधन संकट गहरा गया है। कई पेट्रोल पंपों पर स्टॉक खत्म हो गया है जिससे लंबी कतारें लग रही हैं। लोग पेट्रोल के लिए परेशान हैं और स्कूल बस चालकों को बसें बंद करने का डर है। प्रशासन ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है लेकिन स्थिति अभी भी विपरीत बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के लंबे समय तक बंद रहने से घाटी में पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति ठप होने के कारण घाटी अभूतपूर्व ईंधन संकट की चपेट में है।
यात्रियों ने बताया कि कई जिलों में पेट्रोल पंप या तो बंद हो गए या कुछ ही घंटों में खत्म हो गए, जिससे वे चिंतित हैं। कुछ पेट्रोल पंपों पर अभी भी पेट्रोल और डीजल मिल रहा था, जिसके बाहर कारों, मोटरसाइकिलों और ऑटो-रिक्शा की लंबी कतारें देखी जा सकती थीं।
'पेट्रोल का स्टॉक खत्म'
श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला और पुलवामा में, पेट्रोल पंपों पर हाथ से लिखे संकेतों पर लिखा था, पेट्रोल नहीं है और स्टॉक खत्म हो गया है। पेट्रोल की किल्लत से लोग परेशान हैं।
दक्षिण कश्मीर के इरफ़ान माजिद ने कहा, "मैं सुबह से तीन अलग-अलग पेट्रोलियम स्टेशनों पर जा चुका हूं, लेकिन एक लीटर भी पेट्रोल नहीं मिल पाया। कोशिश करते हुए यह मेरा तीसरा दिन है, और मैं मुश्किल से एक बोतल ही जुटा पा रहा हूं।
कई स्कूल बस चालकों ने कहा कि अगर यही समस्या जारी रही, तो उन्हें बसें बंद करनी पड़ेंगी, क्योंकि वे बसें बंद होने के कगार पर हैं। मेरे पास बस एक और दिन के लिए पेट्रोल बचा है। अगर पेट्रोलियम टैंकर नहीं आते हैं, तो हमें छात्रों को लेना बंद करना पड़ेगा।
अभिभावकों की बढ़ी चिंता
अभिभावक पहले से ही चिंतित हैं," श्रीनगर के एक पेट्रोलियम स्टेशन पर कतार में खड़े एक स्कूल बस चालक मोहम्मद यासीन ने कहा। बता दे कि जम्मू श्रीनगर हाइवे के लम्बे समय तक बंद रहने के कारण घाटी में आवश्यक वस्तुओं के साथ साथ पेट्रोलियम पदार्थों की भी किल्लत पैदा हो गई है।
हालांकि, गत सोमवार डिवकाम कश्मीर ने घाटी में पेट्रोल की किल्लत की बात स्वीकारते हुए कहा था कि किल्लत बहुत जल्द और पेट्रोलियम का व्यापक भंडारण किया जाएगा। अलबत्ता स्थिति अभी तक इसके विपरीत बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।