लद्दाख के विकास की नई कहानी: LG Kavinder ने महाराष्ट्र, राजस्थान के लोगों को दिया चांद की धरती पर आने का निमंत्रण
उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने महाराष्ट्र जयपुर और दिल्ली जैसे प्रदेशों का दौरा करके लोगों को लद्दाख आने का संदेश दिया है। नवी मुंबई में उन्होंने लद्दाख की सुंदरता संस्कृति और मेहमाननवाज़ी का अनुभव करने की अपील की। गुप्ता ने कहा कि लद्दाख केवल एक पर्यटन स्थल नहीं है बल्कि एक अनुभव है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। पर्यटन को बढ़ावा देकर लद्दाखियों को सशक्त बनाने के अभियान के तहत उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता देशवासियों को अदभुत सुंदरता, समृद्ध संस्कृति देखने के लिए कुछ दिन लद्दाख आने का संदेश दे रहे हैं।
इस वर्ष जुलाई माह में लद्दाख के उपराज्यपाल का पद्भार संभालने वाले कविन्द्र गुप्ता महाराष्ट्र, जयपुर, दिल्ली व अन्य कुछ प्रदेशों के दौरे कर वहां के निवासियों को लेह व कारगिल आने का संदेश दे चुके हैं।
लद्दाख के उपराज्यपाल नवी मुंबई व महाराष्ट्र के लोगों से अपील की है कि वे लद्दाख की अद्वितीय सुंदरता, समृद्ध संस्कृति व गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाज़ी का अनुभव करने के लिए लद्दाख आए। उन्होंने ऐसा नवी मुंबई में कोहली महासंघ परिवार महाराष्ट्र द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा।
कुछ दिन तो आइएं लद्दाख में
उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने कभी कहा था कि कुछ दिन तो गुज़ारिए गुजरात में, उसी तरह से मैं भी महाराष्ट्र के लोगों से अनुरोध कर रहा हूं कि ‘कुछ दिन तो आइएं लद्दाख में।
इसी बीच महाराष्ट्र का दौरा समेटने के बाद मंगलवार को उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता राजस्थान के जयपुर पहुंच गए। वहां पर उन्होंने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। मंगलवार शाम को उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ किश्नराव बागाडे से जयपुर राजभवन में भेंट कर लद्दाख के विकास व क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में हो रहे प्रयासों पर बातचीत की।
बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हो रहा प्रयास
इससे पहले महाराष्ट्र दौरे के दौरान उपराज्यपाल लद्दाख में बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास का भी उल्लेख किया। उन्होंने महाराष्ट्र के कार्यक्रमों में लद्दाख में हो रहे परिवर्तन का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में लद्दाख में अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है।
आज लेह से 200 किलोमीटर की दूरी तक आप पाकिस्तान सीमा के करीब विश्वस्तरीय सड़कों पर यात्रा कर सकते हैं। इन सड़कों की गुणवत्ता किसी भी लिहाज से महाराष्ट्र जैसे महानगरों से कम नही है।
लद्दाख केवल एक पर्यटन स्थल नहीं
नवी मुंबई में लोगों से बाचचीत में उन्होंने कहा कि लद्दाख केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि एक अनुभव है जो हर आने वाले के मन में बस जाता है। लद्दाख की ओर आप किसी भी दिशा में यात्रा करें, हर ओर आपको एक नया क्षितिज, एक नई खूबसूरती व एक नई कहानी देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लद्दाख का विकास केंद्र सरकार की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम पूरी निष्ठा के साथ यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लद्दाख का हर कोना प्रगति, समृद्धि और समावेशिता का प्रतीक बने। हमारा मिशन भारत माता की सेवा व राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।